cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

किशनगंज में कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटकी मिली महिला की लाश, पति पर मारकर टांगने का लगा आरोप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/KISHANGANJ-CRIME-NEWS-(11)-1768468619208.jpg

मौके पर पहुंच जांच करती पुलिस की टीम। (जागरण)



संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। थाना क्षेत्र अस्पताल चौक निवासी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर पेड़ से फंदे के सहारे शव लटका दिया। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर चार स्थित गुणा चौरासी कब्रिस्तान के समीप पेड़ से लटकी हुई महिला की शव पर लोगों की नजर पड़ी।

शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ से लटका हुआ शव जमीन से सटा हुआ था। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार सदबल घटनास्थल पहुंच प्रथम दृष्टया हत्या मानते हुए कर तहकीकात शुरू की।

महिला की पहचान कब्रिस्तान के समीप ही स्थित अस्पताल चौक के समीप घर बनाकर अपने बच्चों के साथ रहे रहे दिलशाद आलम की पत्नी पिंकी बेगम के रूप में हुई है। मृतका के मायके पक्ष के स्वजनों ने पति द्वारा हत्या का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि मृतका की शादी आठ साल पहले अस्पताल चौक के समीप के दिलशाद आलम के साथ हुई थी। मृतका को चार बच्चे भी है। पति बाहर प्रदेश में रहता था जो मंगलवार की रात ही घर आया था।

एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने बताया की मृतका के स्वजनों ने पति द्वारा हत्या कर शव को कब्रिस्तान स्थित पेड़ मे टांगने का आरोप लगाया है। फिलवक्त पुलिस के द्वारा आरोपी पति को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: किशनगंज में कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटकी मिली महिला की लाश, पति पर मारकर टांगने का लगा आरोप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com