cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

Realme P4 Power 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिल सकती है 10000mAh बैटरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Realme-P4-Power-5G_Teaser-1768468454515.jpg

Realme P4 Power 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि Realme P4 Power 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। हाल ही में कंपनी ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Realme P सीरीज के एक स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की थी। हालांकि, माइक्रोसाइट पर फोन का नाम नहीं बताया गया था। अब, कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने खुलासा किया है कि ये माइक्रोसाइट अपकमिंग Realme P4 Power 5G की है। स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हैंडसेट में 10,000mAh की बैटरी होगी।
Realme P4 Power 5G जल्द ही भारत में आएगा

X पर एक पोस्ट में, Realme ग्लोबल के हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग, फ्रांसिस वोंग ने घोषणा की है कि Realme P सीरीज के फोन के लिए जो डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बुधवार को Flipkart पर लाइव हुई थी, वह Realme P4 Power 5G की है, जिससे देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इसके जल्द लॉन्च और उपलब्धता की पुष्टि होती है। इसके अलावा, कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी बताया है।


Talking about the phone you just saw yesterday. #realmeP4Power pic.twitter.com/uKtYN665fj — Francis Wong (王硕) (@FrancisRealme) January 15, 2026


दावा किया गया है कि Realme P4 Power 5G एक बार चार्ज करने पर 1.5 दिन तक की बैटरी लाइफ देगा। इसका वजन लगभग 218g होगा। एग्जीक्यूटिव का दावा है कि ये स्मार्टफोन 10 प्रतिशत बैटरी पर भी टेम्परेचर को मेनटेन रखते हुए \“स्टेबल FPS\“ देने में सक्षम होगा। ये बाइपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी लॉन्च होगा। Realme P4 Power 5G में 27W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में फोन के चिपसेट, बैटरी कैपेसिटी, डिजाइन, कलर, कीमत और लॉन्च डेट जैसी डिटेल सामने आ सकती हैं।

हाल ही में, एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Realme P सीरीज के एक फोन, जिसका मॉडल नंबर RMX5107 है, को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से मंज़री मिल गई है। उम्मीद है कि ये फोन भारत में Realme P4 Power 5G के नाम से लॉन्च होगा। इसमें 10,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन शूटर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक और 2-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

Realme P4 Power 5G कंपनी की P सीरीज में लेटेस्ट एडिशन होगा। बता दें कि Realme P4 5G को भारत में अगस्त 2025 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 18,499 रुपये थी। इस हैंडसेट में 7,000mAh की बैटरी है, जिसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है।

इसमें 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz तक का रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। Realme P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है, जिसके साथ 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन शूटर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है।

यह भी पढ़ें: Android यूजर्स जरूर अपडेट कर लें अपना फोन, सरकारी एजेंसी ने किया अलर्ट; हो सकता है अटैक
Pages: [1]
View full version: Realme P4 Power 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिल सकती है 10000mAh बैटरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com