LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

काशी में चाइनीच मांझे का कहर: किसी के कटे नाक-कान तो किसी का कटा गला, पुलिसिया दावे हुए हवा-हवाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/chinese-manjha-1768468672563.jpg

दुर्गाकुंड पर प्रतिबंधित मांझा की चपेट में आकर घायल युवती को इलाज के लिए ले जाते लोग   



जागरण संवादाता, वाराणसी। प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के पुलिस ने खूब दावे किए। कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर बरामदगी की और अपनी पीठ खुद ठोंकी। निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाने का दावा किया लेकिन कोई इंतजाम काम न आया।

मकर संक्रांति से एक दिन पहले बुधवार को प्रतिबंधित मांझे ने कई राहगीरों के नाक-कान और गला-पलकें तक काटे। खून से तर-बतर राहगीरों को कई टांके लगे और इलाज कराया गया।

लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के रहने वाले जितेंद्र मौर्य बाइक से रामनगर जा रहे थे। सामनेघाट पुल पर चढ़ते समय ही प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आ गए। वह जब तक संभलते उनकी दोनों पलक व नाक को धारदार मांझा ने रेत दिया और वह लहूलुहान हो गए। आसपास के लोग उन्हें लेकर रामनगर चिकित्सालय पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराया।

गोईठहां-लमही निवासी राजिंदर (52 वर्ष) शाम को सारनाथ से घर लौडेयट रहे थे। पहड़िया में मंझा की चपेट में आकर बाइक समेत गिर पड़े। मांझा ने उनकी गर्दन पर गहरा घाव दिया। लालपुर-पांपुर पुलिस ने उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया।

कंदवा की कृति गिरी दुर्गाकुंड से गुजर रही थीं। इसी दौरान प्रतिबंधित मांझा से चपेट में आने से चेहरा जख्मी हो गया। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद स्वजन को सौंपा। चिरईगांव प्रतिनिधि के अनुसार स्वर्वेद महामंदिर उमरहां से दर्शन कर लौट रहे चंदौली के जिगना चकिया निवासी संतोष कुमार (32 वर्ष) वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर खानपुर के सामने प्रतिबंधित मांझा की चपेट में आ गए।

बाइक जब तक रोकते मांझे ने उनकी नाक रेत दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली गया था परिवार...अकेला पाकर जबरन किशोरी को खेत में खींच ले गया युवक, आहत किशोरी छत से कूदी
Pages: [1]
View full version: काशी में चाइनीच मांझे का कहर: किसी के कटे नाक-कान तो किसी का कटा गला, पुलिसिया दावे हुए हवा-हवाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com