ईसानगर में खेलते-खेलते लापता हुई बच्ची का कुंए में मिला शव, चप्पल ने ऐसे खोला राज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/lakhimpur-Khiri-news-(2)-1768473300382.jpgसंवाद सूत्र, ईसानगर (लखीमपुर)। बुधवार को घर के बाहर से एक आठ वर्षीय बालिका लापता हो गई थी। इसको लेकर घरवालों और ग्रामीणों में तरह तरह की आशंकाएं पनपने लगी थी। उधर, बालिका का अचानक से गायब होना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। हालांकि गुरुवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुंए से शव बरामद हुआ है। हालांकि घरवालों ने तहरीर नहीं दी है। वहीं पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव बीरसिंहपुर निवासी आठ वर्षीय आयुषी पुत्री गिरजेश 14 जनवरी को दिन के करीब 11 बजे से लापता हो गई थी। पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराकर घरवाले और ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार को गांव पहुंचे थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने भी आयुषी की तलाश शुरू की।
लटकती मिली चप्पल
इस दौरान उसके घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित कुंए में जब उनहेंने झांका तो उसमें उगे पेड़ की टहनियों में बच्चे की एक चप्पल लटकती मिली। इस पर उन्होंने आयुषी के पिता को बुलाकर चप्पल की पहचान कराई, जिसे पर गिरजेश ने चप्पल आयुषी की बताई।
इस पर थाना प्रभारी ने आशंका होने पर गोताखोरों से कुंए की तलाशी कराई। आयुषी का शव कुएं से बरामद होने से घर में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया कि घरवाले किसी पर कोई आरोप नही लगा रहे है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।
Pages:
[1]