Naagzilla से पहले कार्तिक आर्यन की बड़ी कुर्बानी, TMMTMTTM की फ्लॉप के बाद एक्टर ने छोड़ी इतने करोड़ फीस!
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Kartik-Aaryan-Naagzilla-1768471807047.jpgकार्तिक आर्यन ने नागजिला के लिए दी कुर्बानी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी\“ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी, फिर एक 18 साल की लड़की के साथ नाम जुड़ा... कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लिए पिछला कुछ वक्त काफी विवादों से भरा रहा। ऐसी भी खबरें आईं कि TMMTMTTM के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक की एक बार फिर करण जौहर (Karan Johar) के साथ अनबन हो गई है।
TMMTMTTM के अलावा कार्तिक आर्यन, करण जौहर के साथ फिल्म नागजिला (Naagzilla) में भी काम कर रहे थे। मगर TMMTMTTM के फ्लॉप होते ही फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा होने लगी कि नागजिला की शूटिंग टल गई है। मगर एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म की शूटिंग नहीं टली है, बल्कि कार्तिक ने इस फिल्म से पहले बड़ी कुर्बानी दे दी है।
कार्तिक आर्यन ने छोड़ी फीस
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इंडस्ट्री से जुड़े एक सोर्स ने खुलासा किया है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला की शूटिंग नहीं टली है और ना ही एक्टर की करण जौहर से अनबन हुई है। हालिया फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है। यहां तक कि कार्तिक ने करण का सपोर्ट किया है और TMMTMTTM की 15 करोड़ रुपये फीस भी छोड़ दी है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है। इससे पहले एक्टर ने शहजादा मूवी के फ्लॉप होने के बाद अपनी फीस छोड़ी थी।
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan: Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri की असफलता के बीच टली Naagzilla की रिलीज डेट?
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/Kartik-Aaryan-1768473418286.JPG
कब रिलीज होगी नागजिला?
बात करें नागजिला के टलने की तो यह फिल्म पोस्टपोन नहीं हुई है। मिड-डे के मुताबिक, कार्तिक आर्यन इसी साल फरवरी में दिल्ली में अपना आखिरी शेड्यूल शूट करेंगे। मार्च तक सारा पैच वर्क कंप्लीट हो जाएगा, फिर VFX पर काम होगा। तय समय पर फिल्म रिलीज हो, इसके लिए फिल्म की पूरी टीम काम में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की Naagzilla में हुई इस विलेन की एंट्री, प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद से भिड़ेंगे एक्टर
Pages:
[1]