Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

हिमाचल में नया जिला बनाने की उठी मांग, पूर्व मंत्री के मामला उठाने पर कांग्रेस विधायक बोले- यह हवाई तीर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/New-District-Himachal-1768473524894.jpg

पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेयर। जागरण आर्काइव



सहयोगी, संधोल (मंडी)। हिमाचल प्रदेश में एक और जिला बनाने की मांग उठी है। मंडी के धर्मपुर को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इस पर सियासत भी गरमा गई है। पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की ओर से इस मुद्दे को उठाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं पर स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

विधायक ने कहा कि जो लोग आज नगर पंचायत जैसे विकासशील कदमों का विरोध कर रहे हैं, वही लोग जनता को गुमराह करने के लिए जिला बनाने के हवाई दावे कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री के कारण लटकी परियोजनाएं

विधायक चंद्रशेखर ने पूर्व मंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चार-चार विभागों की कमान संभालने के बावजूद महेंद्र सिंह ने संधोल और धर्मपुर में भवनों, अस्पतालों और सचिवालय के काम तो शुरू करवाए, लेकिन बजट के नाम पर केवल खानापूर्ति की। यही कारण है कि ये महत्वपूर्ण परियोजनाएं सालों से अधूरी लटकी रहीं और जनता को इनका लाभ नहीं मिल पाया।
खोखली घोषणाओं में विश्वास नहीं रखती सरकार

चंद्रशेखर ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल खोखली घोषणाओं में नहीं, बल्कि धरातल पर काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने इन अधूरे भवनों के लिए पर्याप्त बजट का प्रविधान कर निर्माण कार्यों में तेजी लाई है।
जनाधार खिसकता देख छोड़ा हवाई तीर

विधायक ने कहा कि विपक्ष का जनाधार खिसक रहा है, इसलिए वे जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हवाई तीर छोड़ रहे हैं। धर्मपुर और संधोल को नगर पंचायत का दर्जा दिलाकर उन्होंने विकास की जो नींव रखी है, उससे क्षेत्र में शहरी सुविधाओं का विस्तार होगा और आम आदमी का जीवन सुगम बनेगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भी अब सुरक्षित नहीं रहे लोग, परिवार के 5 सदस्यों को बंधक बनाकर घर से सामान व कैश चुराया

यह भी पढ़ें: Mandi News: दिल्ली के अरहम ने नाम बदलकर की नाबालिग से दोस्ती और फिर बहला फुसलाकर ले गया साथ, पुलिस ने दबोचा
Pages: [1]
View full version: हिमाचल में नया जिला बनाने की उठी मांग, पूर्व मंत्री के मामला उठाने पर कांग्रेस विधायक बोले- यह हवाई तीर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com