Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

आग की वॉर्निंग! 190 यात्रियों को लेकर एक घंटे तक हवा में घूमा प्लेन, फिर दिल्ली वापस लौटा एयर इंडिया का विमान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/17_10_2024-air_india_23817437-1768474066122.jpg

एयर इंडिया का प्लेन। सोशल मीडिया



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सिंगापुर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में टेक्निनल दिक्कत आ गई, जिस वजह से फ्लाइट को दिल्ली वापस लौटना पड़ा। इस फ्लाइट में 190 लोग सवार थे।

सूत्रों के मुताबिक, इस सर्विस को ऑपरेट करने वाले ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट में टेक्निकल दिक्कत आ गई थी।

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि APU (ऑक्सिलरी पावर यूनिट) में आग लगने की वॉर्निंग मिली थी, जिसके बाद एयरक्राफ्ट करीब एक घंटे हवा में रहने के बाद दिल्ली लौट आया। इसके बाद यात्रियों को दूसरे एयरक्राफ्ट से सिंगापुर भेजा गया।

वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट AI 2380 के ऑपरेटिंग क्रू ने एक शक वाली टेक्निकल दिक्कत की वजह से टेकऑफ के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर दिल्ली लौटने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- IGI एअरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण 88% फ्लाइट्स लेट, CAT-3 प्रोटोकॉल लागू

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “एयरक्राफ्ट दिल्ली में सेफ लैंड हो गया। दिल्ली में हमारी ग्राउंड टीमों ने यात्रियों को सभी जरूरी मदद दी और फ्लाइट दूसरे एयरक्राफ्ट से सिंगापुर के लिए रवाना हो गई।“ प्रवक्ता ने इस अचानक हुई स्थिति की वजह से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए अफसोस भी जताया।
Pages: [1]
View full version: आग की वॉर्निंग! 190 यात्रियों को लेकर एक घंटे तक हवा में घूमा प्लेन, फिर दिल्ली वापस लौटा एयर इंडिया का विमान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com