60 साल के हीरो ने 15 किमी स्विमिंग करके बना दिया रिकॉर्ड, कभी था नेशनल क्रश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Milind-1768473654207.jpgमिलिंद सोमन ने की स्वीमिंग (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता और फिटनेस के शौकीन मिलिंद सोमन (Milind Soman) को अक्सर आपने कोई-कोई एडवेंचर काम करते देखा होगा। अब एक्टर ने अपने कार्ड में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।
मिलिंद सोमन ने सेट किया रिकॉर्ड
उन्होंने गोवा तट पर 15 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 20 मिनट में तैरकर पूरी की। मिलिंद ने यह कारनामा 11 जनवरी को किया। अपनी अधिकांश उपलब्धियों की तरह, इस बार भी मिलिंद की पत्नी अंकिता कोंवर उनके साथ थीं। उन्होंने भी पहली बार 10 किलोमीटर की स्विमिंग की।
यह भी पढ़ें- सच्ची मोहब्बत के इंतजार में काटी जिंदगी, किसी ने 50 तो किसी ने 60 की उम्र के बाद बसाया घर
नए गोल्स के साथ किया नए साल का स्वागत
दोनों ने अपनी इस रोमांचक यात्रा की साथ में फोटो शेयर करते हुए लिखा, “11 जनवरी, रविवार को गोवा तट पर 7 घंटे 20 मिनट में 15 किलोमीटर की तैराकी की, यह मेरी अब तक की सबसे लंबी तैराकी है। ankita_earthy ने समुद्र में अपनी पहली 10 किलोमीटर की तैराकी की, मुझे उस पर बहुत गर्व है... @goaowsclub का धन्यवाद! दोनों कपल ने नए साल का स्वागत कपल गोल्स के साथ किया।
View this post on Instagram
A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)
इससे पहले एक पोस्ट के जरिए अंकिता ने बताया था कि इन्होंने दो दिन के अंदर तीन देशों में रनिंग की। हंगरी के बुडापेस्ट की अपनी यात्रा की कई तस्वीरें शेयर करते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बुडापेस्ट से आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! हमने 30 और 31 दिसंबर को अपने पसंदीदा तरीके से बिताया।“
उन्होंने आगे कहा, “दो दिनों में तीन देशों से होकर गुजरी। रास्ते में कुछ प्यारे और दयालु लोगों से मुलाकात हुई। बर्फीले गड्ढों और बर्फ में दौड़ी, चेहरे पर बर्फीली हवाएं लगीं, लेकिन हम इससे थोड़ा और मजबूत होकर निकले।“
यह भी पढ़ें- मालदीव के इस आलीशान रिसॉर्ट में एक रात का किराया कर देगा हैरान, Milind Soman ने मनाया था 60वां बर्थडे
Pages:
[1]