LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Daldal OTT Release: ओटीटी पर दिखेगी खूनी खेल के दलदल की कहानी, कब और कहां स्ट्रीम होगी वेब सीरीज?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/daldalottrelease-1768476564437.jpg

ओटीटी पर आ रही है दलदल (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज और मूवीज का ओटीटी पर काफी दबदबा देखने को मिलता है। इस जॉनर के कंटेंट को दर्शकों की तरफ से भी सराहा जाता है। अब इस कड़ी में एक और नई वेब सीरीज दलदल का नाम शामिल हो रहा है, जो आने वाले समय में ओटीटी पर तहलका मचाती हुई नजर आएगी।

गुरुवार को मेकर्स की तरफ से दलदल का फर्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस क्राइम थ्रिलर अपकमिंग सीरीज को ओटीटी पर कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
ओटीटी पर कब और कहां आएगी दलदल?

दलदल एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है, इसका अंदाजा आप इसके फर्स्ट लुक पोस्टर के जरिए लगा सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमजेन प्राइम वीडियो इन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दलदल का पहला लुक और रिलीज डेट की जानकारी साझा की है। आने वाली 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।


The more you fight it, the deeper it pulls you in… #DaldalOnPrime, New Series, Jan 30@bhumipednekar @sureshtriveni78 @vikramix @amritrajguptaa @SamaraTijori #AdityaRawal @Abundantia_Ent @priyawriter #SreekanthAgneesawaran #RohanDsouza @HussainHaidry @vish_dhamija pic.twitter.com/ray8w1fCW7 — prime video IN (@PrimeVideoIN) January 15, 2026


यह भी पढ़ें- थिएटर में भेजा फ्राई करने वाली इस मूवी का OTT पर दबदबा, 2.3 मिलियन व्यूज के साथ डिजिटल दुनिया पर कर रही है राज

पोस्टर में आप देख सकते हैं कि एक शख्स के मुंह में मोबाइल फोन घुसा हुआ है और वह खून से लथपथ है। दलदल का फर्स्ट लुक आपको रोंगटे खड़े कर देगा। दलदल के बारे में और अधिक बताते चलें तो इस वेब सीरीज में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता आदित्य रवैल अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। सीरीज की कहानी फेमस नोवल भिंडी बाजार पर आधारित है, जिसे लेखक विश धमीजा ने लिखा है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/daldal-1768477607057.jpg

इस वेब सीरीज में भूमि मुंबई पुलिस की डीसीपी रीता फरेरा की भूमिका में नजर आएंगी, जो शहर में हुए मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाती हुई नजर आएंगी। कुल मिलाकर कहा जाए दलदल एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर हो सकती है, जो आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर कब्जा करेगी।
भक्षक के बाद दलदल

साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ऐसे ही एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज भक्षक में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने महिला पत्रकार के किरदार को अदा किया। उस सीरीज ने हर किसी का दिल जीता था। उम्मीद है कि भूमि की दलदल भी उसी तरह का कमाल दिखाती हुई नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- The Bluff Trailer: समुद्री डाकू बनी Priyanka Chopra हुईं निर्दयी, ट्रेलर में मचाया खून-खराबा
Pages: [1]
View full version: Daldal OTT Release: ओटीटी पर दिखेगी खूनी खेल के दलदल की कहानी, कब और कहां स्ट्रीम होगी वेब सीरीज?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com