cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

Saran News: राम जानकी पथ निर्माण को लेकर भूमि मापी तेज, अयोध्या से कनेक्ट होगा जनकपुर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Saran-Road-1768477682554.jpg



संवाद सूत्र, मशरक (सारण)। मशरक क्षेत्र से गुजर रही एनएच 227ए राम जानकी पथ के निर्माण में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी अड़चनों को दूर करने के लिए प्रशासन ने प्रक्रिया तेज कर दी है।

अधिग्रहण में बाधक बन रहे प्लाटों की मापी अब चरणबद्ध और तेज गति से कराई जाएगी। यह जानकारी अंचलाधिकारी सुमंत कुमार ने अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि राम जानकी पथ का निर्माण भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या को माता जानकी की जन्मस्थली जनकपुर से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना लगभग 240 किलोमीटर लंबी और करीब 70 मीटर चौड़ी होगी।

सड़क अयोध्या से शुरू होकर उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा के मेहरौना घाट से प्रवेश करेगी और सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण तथा शिवहर होते हुए सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ तक जाएगी, जहां से नेपाल सीमा तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

मशरक प्रखंड के आठ गांवों से होकर गुजर रहे इस पथ के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सारण वैभव श्रीवास्तव द्वारा पूर्व में स्थल निरीक्षण भी किया जा चुका है।

अंचलाधिकारी ने बताया कि भूमि मापी के लिए जिले से विशेष अमीनों की टीम तैनात की गई है, जो तेजी से मापी का कार्य पूरा करेगी। इससे अधिग्रहण संबंधी समस्याएं सुलझेंगी और सड़क निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
Pages: [1]
View full version: Saran News: राम जानकी पथ निर्माण को लेकर भूमि मापी तेज, अयोध्या से कनेक्ट होगा जनकपुर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com