Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

1 घंटा 53 मिनट की फिल्म ने Netflix पर मचाई सनसनी, दिमाग खोल देगी मूवी की कहानी; IMDb पर मिली 7.1 की रेटिंग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/mardani-1768477052130.jpg

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही ये पुरानी फिल्म



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर नई फिल्मों का बोलबाला इस वक्त देखने को मिल रहा है। नई फिल्में आ रही हैं तो वहीं कुछ वेबसीरीज ऐसी भी हैं, जिन्हें दर्शकों हाथों-हाथ ले रहे हैं। नए प्रोजेक्ट्स भले ही अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म (New Movies On Netflix) पर रिलीज हो रहे है लेकिन फिर भी दर्शक पुरानी फिल्मों और कहानियों को आज भी पसंद करते हैं।

इसी में से एक नाम है एक ऐसी फिल्म का जो इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर छाई हुई है और नेटफ्लिक्स पर इस फीमेल सेंट्रिक फिल्म को दर्शक देख भी रहे हैं। अब कौन सी है ये फिल्म जो नेटफ्लिक्स पर कर रही है ट्रेंड, चलिए आपको बताते हैं।
नेटफ्लिक्स पर छाई रानी मुखर्जी की ये फिल्म

रानी मुखर्जी एक तरफ जहां जल्द ही फिल्म मर्दानी 3 में दिखेंगी वहीं दूसरी तरफ अब रानी की फिल्म मर्दानी नेटफ्लिक्स पर गर्दा उड़ा रही है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दर्शक खूब देख रहे हैं। मर्दानी नेटफ्लिक्स (Mardani On Netflix) पर 6 नंबर पर ट्रेंड कर रही है। आपको बता दें कि, रानी मुखर्जी की फिल्म \“मर्दानी\“ (Mardaani) साल 2014 में सिनेमाघरों में आई थी।

यह भी पढ़ें- कौन है सिनेमा की नई अम्मा? Mardaani 3 में रानी मुखर्जी की नाक में करेंगी दम

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/Rani-w-1768477482626.JPG

इस फिल्म को रानी मुखर्जी के करियर की कमबैक फिल्म माना जाता है और इसी फिल्म के चलते रानी मुखर्जी को फिर से सिनेमा वापसी का मौका मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और इसी फिल्म को अब नेटफ्लिक्स पर लोग देख रहे हैं और यही वजह है कि ये 10 साल से ज्यादा पुरानी फिल्म ट्रेडिंग में है।
क्या थी मर्दानी की कहानी?

आपको बता दें कि मर्दानी की कहानी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मानव तस्करी का भांडाफोड़ करती है। फिल्म में रानी एक बच्ची से लगाव रखती हैं और जैसे ही वो बच्ची गायब होती है तो वहीं से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/Rani-1768477499590.JPG

मानव तस्करी, ड्रग्स और लड़कियों के देह व्यापार के काले धंधे का रानी पर्दाफाश करती हैं। यशराज फिल्म्सम की इस बिना गानों वाली फिल्म को दर्शकों ने पसंद खूब किया। इस फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया और फिल्म में विलेन के रोल में ताहिर राज भसीन नजर आए थे।   



इस फिल्म के बाद रानी मुखर्जी इसके पार्ट 2 (Mardani 2) में भी नजर आईं और अब जल्द ही इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है। हाल ही में मर्दानी 3 (Mardani 3 Trailer) का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। मर्दानी 3 इसी महीने 30 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

यह भी पढ़ें- शाह रुख संग इंटीमेट सीन करने में Rani Mukerji की हालत हो गई थी खराब, गुस्से में SRK ने कहा था- \“मैं खा नहीं...\“
Pages: [1]
View full version: 1 घंटा 53 मिनट की फिल्म ने Netflix पर मचाई सनसनी, दिमाग खोल देगी मूवी की कहानी; IMDb पर मिली 7.1 की रेटिंग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com