सिरसा में दो दर्दनाक सड़क हादसे, अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/dead-body-(8)-1768477853759.jpgअज्ञात वाहनों की चपेट में आने से दो युवकों की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, सिरसा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मामलों में स्वजन ने अज्ञात वाहन चालकों पर तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहली घटना बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव पंजुआना स्थित शेखुपुरिया रोड की है। गांव निवासी दलीप कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेत संभालने के लिए शेखुपुरिया रोड पर खड़ा था। उसी दौरान एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को साइड मार दी और ट्रक बाइक व चालक के ऊपर से निकाल ले गया।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। पास जाकर देखा तो वह उसका 18 वर्षीय बेटा हिमेश था, जो बारहवीं पास था और रानियां में मोबाइल की दुकान पर काम करता था। स्वजन व ग्रामीण उसे सरकारी अस्पताल सिरसा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, दूसरी घटना भी बुधवार रात्रि करीब नौ बजे नाका मुसाहिबवाला से करीब 500 मीटर पहले ढाणी करतार सिंह के सामने हुई। गांव मुसाहिबवाला निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि उसका 39 वर्षीय भाई पप्पू, जो अनाज मंडी सिरसा में पल्लेदारी करता था, मोटरसाइकिल पर भंभूर गांव से अपने गांव मुसाहिबवाला लौट रहा था।
इसी दौरान सामने से आए किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में पप्पू को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उसे सरकारी अस्पताल सिरसा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है और स्वजन के बयान के आधार पर वीरवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्द करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की है।
Pages:
[1]