Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट के लौटने के बाद एअर इंडिया के विमान में आई खराबी, इंजन में घुस गया सामान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान का एयरस्पेस बंद होने के बाद आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर न्यूयॉर्क के लिए गई फ्लाइट वापस लौट आई। इस विमान के लौटने के बाद इसके इंजन में सामान घुस गया, लेकिन यह घटना तब हुई, जब एयरबस ए350 विमान हवाई अड्डे पर घने कोहरे में टैक्सी कर रहा था।

एअर इंडिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, दिल्ली और न्यूयॉर्क के बीच चलने वाली फ्लाइट AI101 ईरान के एयरस्पेस के बंद होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर लौट आई थी। एयरलाइन ने बताया कि विमान के दिल्ली में उतरने के बाद इंजन को नुकसान पहुंचा।
एअर इंडिया के विमान के इंजन में घुसा कंटेनर

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, \“एअर इंडिया पुष्टि करता है कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट एआई101 को उड़ान भरने के तुरंत बाद ईरान के हवाई क्षेत्र के अप्रत्याशित रूप से बंद होने के कारण दिल्ली वापस लौटना पड़ा, जिससे उसका निर्धारित मार्ग प्रभावित हुआ।

एअर इंडिया की तरफ से आगे बताया गया, \“दिल्ली में उतरने के बाद, विमान घने कोहरे में टैक्सी करते समय एक बाहरी वस्तु से टकरा गया, जिसके चलते राइट साइड वाले इंजन को नुकसान पहुंचा।\“

एअर इंडिया ने कहा, \“इस घटना के दौरान विमान को पार्किंग स्थल पर सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया था, जिससे विमान में सवार किसी भी यात्री और चालक दल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।\“

यह भी पढ़ें- बंद होने वाला था ईरान का एयरस्पेस, ठीक समय पर पहुंचा इंडिगो का विमान; जॉर्जिया से भारत लौटा

यह भी पढ़ें- फ्लाइट में दुधमुंहे बच्चे को नहीं मिली सीट, सोशल मीडिया पर मां को ही क्यों दोषी ठहरा रहे लोग?
Pages: [1]
View full version: दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट के लौटने के बाद एअर इंडिया के विमान में आई खराबी, इंजन में घुस गया सामान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com