LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Australian Open 2026: सेमीफाइनल में हो सकती है सिनर-जोकोविक की भिड़ंत, साल के पहले ग्रैंडस्लैम के ड्रॉ घोषित

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Carlos-Alcaraz-(8)-1768480326626.jpg

गुरुवार को घोषित किए गए ड्रॉ।



मेलबर्न, एपी : वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रॉ गुरुवार को घोषित किए गए। गत चैंपियन जानिक सिनर और नोवाक जोकोविक को एक ही हाफ में रखा गया है, जिसका मतलब है कि अगर सबकुछ सही रहा तो ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं। जोकोविक ने मेलबर्न पार्क पर 10 बार खिताब जीता है, लेकिन 2023 से वह सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए हैं।
वहीं दूसरे हाफ में शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी कार्लोस अलकराज हैं, जिनके ड्रॉ में एलेक्जेंडर ज्वेरेव, स्टीफानो टियाफो और स्थानीय दावेदार छठी वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर शामिल हैं। कार्लोस अलकराज का सामना पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी एडम वाल्टन से होगा। मुख्य ड्रॉ के मुकाबले रविवार से खेले जाएंगे।

महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका और कोको गफ को एक ही हाफ में रखा गया है, जिससे इन दोनों के भी सेमीफाइनल में भिड़ने की संभावना है। कोको गफ का सामना दूसरे दौर में वीनस विलियम्स से हो सकता है। पंद्रह साल की गफ ने जब ग्रैंड स्लैम में पदार्पण किया था तो उन्होंने विंबलडन में सात बार की मेजर विजेता वीनस को हरा दिया था।

गफ ने 2019 में ऑल इंग्लैंड क्लब में उस जीत के बाद वीनस को अपने करियर के लिए बड़ी प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद दिया था। वहीं दूसरी रैंकिंग की इगा स्वियातेक मेलबर्न पार्क में अपना पहला खिताब जीतकर करियर ग्रैंडस्लैम हासिल करना चाहती हैं। वह चौथे दौर में चार बार की मेजर विजेता नाओमी ओसाका से भिड़ सकती हैं।
स्लोएन स्टीफंस ने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया

स्लोएन स्टीफंस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो एक साल पहले मेलबर्न पार्क में शीर्ष रैंक वाली एरिना सबालेंका से पहले दौर में हारने के बाद उनका पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है। यूएस ओपन 2017 चैंपियन स्लोएन ने बाएं पैर की चोट से उबरने के बाद सत्र की पहली ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग दौर में 1,097वीं रैंकिंग के साथ प्रवेश किया था। उन्होंने मेलबर्न पार्क में क्वालीफाइंग में लगातार तीन जीत हासिल की और गुरुवार को तीसरे दौर में इटली की लूसिया ब्रोंजेटी को 6-1, 7-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की।
सिनर को हराकर एमेच्योर खिलाड़ी ने जीते छह करोड़

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में स्थानीय एमेच्योर खिलाड़ी ने जानिक सिनर को हराकर वन प्वाइंट स्लैम जीतकर एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डालर (लगभग छह करोड़ रुपये) की इनामी राशि जीती। स्थानीय खिलाड़ी जार्डन स्मिथ ने रोड लेवर एरिना में खेले गए मैच में सिनर को हराया। यह प्रतियोगिता नॉककआउट आधार पर खेली गई और हर मैच केवल एक अंक तक ही चला। इसमें पुरुष, महिला, पेशेवर, गैर पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों के साथ ताइवान के पाप स्टार जे चाऊ जैसी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।
Pages: [1]
View full version: Australian Open 2026: सेमीफाइनल में हो सकती है सिनर-जोकोविक की भिड़ंत, साल के पहले ग्रैंडस्लैम के ड्रॉ घोषित

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com