Delhi-Saharanpur highway पर बड़ा हादसा, बस ने तीन बाइकों पर सवार एक महिला समेत पांच को रौंदा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/badg-R-1768479773968.jpgजागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर ककड़ीपुर गेट के पास शामली से शाहदरा जा रही बस ने सड़क पर दौड़ती तीन बाइकों पर सवार एक महिला समेत पांच लोगों को कुचल दिया, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया है।
ककड़ीपुर गेट के पास शामली की ओर से रोडवेज की तेज गति से बस आई और तीनों बाइकों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला समेत पांचों लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में असारा गांव का समद पुत्र शोभी, सादिक पुत्र युसूफ, सावेज पुत्र अय्यूब निवासी रमाला व संजीव और उनकी पत्नी ललिता शर्मा निवासी वाजिदपुर शामिल हैं।
आनन-फानन में सीएचसी बड़ौत और आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से समद, सादिक और सावेज को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। रमाला थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा ककड़ीपुर और असारा मोड़ के पास हुआ है। बस ने पीछे से तीन बाइकों पर सवार पांच लोगों को कुचला है। बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया है।
Pages:
[1]