MPESB Recruitment 2026: आईटी ट्रेनी ऑफिसर के 1100 से ज्यादा पदों पर रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/mp--1768480752997.jpgMPESB Recruitment 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने आईटी ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश में बतौर आईटी ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। वे उम्मीदवार 17 जनवरी, 2026 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। साथ ही उम्मीदवारों को 17 जनवरी से लेकर 05 फरवरी के बीच फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये निर्धारित की गई है।
इस दिन होनी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 27 फरवरी, 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 09:30 से लेकर 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 से शाम 04:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाई स्कूल या इसके समकक्ष कक्षी उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित किए गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 32,800 रुपये से लेकर 1,03,600 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ट्रेड से संबंधित पाठ्यक्रम से 75 अंकों के प्रश्न और विज्ञान एवं गणित, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान और कंप्यूटर विषय से 25 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
Pages:
[1]