घर छोड़कर गई पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर की पति की पिटाई, अस्पताल में भर्ती घायल ने मांगा न्याय
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Man-beaten-1768481099488.jpgपति को उसकी पत्नी व रिश्तेदारों ने मारपीट कर किया घायल (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, रूपनगर। रूपनगर के वासी एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और उसके रिश्तेदारों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। इसके उपरांत घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल रूपनगर में दाखिल करवाया गया है। घायल की पहचान शांता कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी भिंडरनगर जिला रूपनगर के रूप में हुई है। शांता कुमार ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है और उसके चार बच्चे हैं।
उसकी पत्नी अप्रैल 2025 दौरान उसको और बच्चों को छोड़कर किसी के साथ बिना बताए घर से किसी अन्य नौजवान के साथ चली गई थी। इसके बाद वह दीवाली को बच्चों को मिलने के लिए घर आई थी, लेकिन दोबारा अपनी बहन के घर आसरो (एसबीएस नगर) में रहने लग गई। उसने बताया कि 12 जनवरी को उसकी पत्नी ने उसको अपनी बहन के घर बुलाया।
उसने बताया कि जब वह अपनी पत्नी की बहन के घर पहुंचा , तो पत्नी ने उसको धमकाना और बहसबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसकी पत्नी, पत्नी के जीजा और भाई ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसको घायल कर दिया। उसने बताया कि उसके सिर में चोट लगी है । वह 12 जनवरी से रूपनगर के सिविल अस्पताल में दाखिल है और अस्पताल द्वारा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक उसके बयान लेने के लिए कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया। उसने पुलिस प्रशासन को उसको इंसाफ दिलाने की अपील की।
Pages:
[1]