वैलेंटाइन डे पर थाईलैंड की सैर कराएगा IRCTC, छह दिनों के इंटरनेशनल टूर पैकेज के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/download-1768481309393.jpgजागरण संवाददाता, प्रयागराज। इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर विदेश यात्रा का सपना देख रहे लोगों के लिए आइआरसीटीसी सुनहरा अवसर लेकर आया है। आइआरसीटीसी ने \“\“वैलेंटाइन स्पेशल फुकेत-क्राबी\“\“ नाम से एक अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज की शुरुआत की है, जो 12 से 19 फरवरी तक संचालित किया जाएगा।
छह दिनों के इस विशेष सफर में यात्रियों को थाईलैंड के सबसे खूबसूरत समुद्री तटों और द्वीपों की सैर करने का मौका मिलेगा। टूर पैकेज में एयर एशिया की उड़ानों का प्रबंध किया गया है। वहां ठहरने के लिए चार सितारा होटल, भारतीय भोजन का प्रबंध रहेगा। पर्यटक, विश्व प्रसिद्ध फि-फि आइलैंड, क्राबी के चार प्रमुख आइलैंड, टाइगर केव टेम्पल और रेलै बीच व रात्रि बाजार देख सकेंगे।
यात्रा करने वाले व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 1,02,500 रुपये रखी गई है। वहीं, दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति खर्च 82,800 रुपये आएगा। बच्चों के लिए अभिभावकों को उनकी जरूरत के अनुसार 62,500 से 76,200 रुपये तक का भुगतान करना होगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करने के साथ विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर 130 KM/H की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, 45 मिनट में पूरा होगा रायबरेली से लखनऊ का सफर
Pages:
[1]