इंदौर में IT इंजीनियर ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, विदेशी कंपनी में करता था वर्क फ्रॉम होम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/man-died-214515-1768481068360.jpgयुवक ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 28 वर्षीय आईटी इंजीनियर ने अपने घर की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक एक विदेशी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत था और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना निरंजनपुर स्थित गोल्डन पाम टाउनशिप की है। मृतक की पहचान वैभव गायकवाड़ (पिता राकेश गायकवाड़) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वैभव को शराब पीने की लत थी। बुधवार शाम उसने शराब पी थी और रात में दोबारा शराब पीने की जिद करने लगा। इसके लिए वह बाहर जाना चाहता था। परिजनों ने उसे रोकते हुए नीचे के दरवाजे पर ताला लगा दिया।
यह भी पढ़ें- इंदौर में आधा किलो एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान से लेकर आ रहे थे मादक पदार्थ की खेप
गुस्से में उठाया खौफनाक कदम
बताया गया कि इससे नाराज होकर वैभव ऊपर छत पर गया और वहां से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
लसूड़िया पुलिस ने बताया कि वैभव अमेरिका की एक निजी कंपनी के लिए सॉफ्टवेयर का काम करता था। वह वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Pages:
[1]