वोट डालने गईं Hema Malini को मिला VIP ट्रीटमेंट तो भड़के सीनियर सिटीजन, ड्रीम गर्ल की सबके सामने लगा दी क्लास
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/hema-malini-(1)-1768480040041.jpgहिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हेमा मालिनी (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 15 जनवरी को महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई के बीएमसी का चुनाव सबसे अधिक हाइलाइट रहा। इसके लिए हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना कीमती वोट डाला है। इस कड़ी में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला।
लेकिन इलेक्शन बूथ पर हेमा मालिनी को मिला वीआईपी ट्रीटमेंट वहां मौजूद एक सीनियर सिटीजन को रास नहीं आया और उन्होंने सबके सामने ड्रीम गर्ल ी क्लास लगा दी। पूरा मामला किया है, आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं-
हेमा मालिनी को किसने लगाई फटकार
बी टाउन के वेटरन एक्ट्रेस के तौर पर हेमा मालिनी को जाना जाता है। मुंबई बीएमसी इलेक्शन में हेमा का चेहरा भी चर्चा में रहा। खासतौर पर जब वह वोट डालने के लिए मतदान क्रेंद पहुंची तो वहां का नजारा देखने लायक रहा। लेकिन एक्ट्रेस को मिली वीआईपी ट्रीटमेंट और मतदान की सुविधा को देखकर लोकल सिटीजन के आपत्ति जताई है। इस मामले का एक वीडियो एक्स हैंजड पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग अपनी नाराजगी व्यक्त करता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Dharmendra के जाने के बाद ये काम करने के लिए तैयार नहीं हैं Hema Malini, बोलीं- \“जब मेरे घाव भर जाएंगे...\“
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/hema-malini-1768481652856.jpg
जब हेमा मालिनी मीडिया से बात कर रही होती हैं, उस दौरान वह सीनियर सिटीजन कहता है कि हम लोग यहां सुबह 7.45 बजे के आए हुए हैं और साढ़े नौ बज गया है, तब वोट डालने को मिला है। पिछले 60 सालों से यहां रह रहा हूं, पहली बार यहां इतनी अफरा-तफरी देखी है। मैंकोई जवाब देने वाला नहीं है। कोई जिम्मेदार नहीं है! यहां तक कि कोई लोकल वर्कर भी नहीं है।“
ANGRY Common Citizens Confront Hema Malini As She Gets a Special Treatment By Election Commission and Citizens Were Left Standing.#HemaMalini #BMCElection2026 pic.twitter.com/YMaKUi7qPy — $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 15, 2026
हालांकि, इस दौरान उस शख्स ने हेमा मालिनी का नाम नहीं लिया है। लेकिन वह उसका इशारा साफतौर पर हेमा की तरफ ही था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब चर्चा का मुद्दा बन गया है।
हेमा ने लोगों से की अपील
बीएमसी चुनाव के दौरान हेमा मालिनी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है- सभी लोगों को भारी संख्या में पहुंचकर वोट डालना चाहिए। ये हम सबका कर्तव्य है और इसे पूरा करना हमारा फर्ज है। मुंबई में सड़कों की अच्छी हालत, साफ सफाई और सुख सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए ये चुनाव काफी अहम है।
यह भी पढ़ें- Hema Malini ने सौतेले बेटों सनी और बॉबी के साथ अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- \“लोगों को गॉसिप चाहिए...\“
Pages:
[1]