deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

बेनीपट्टी शहर का बदलेगा चेहरा, तीन करोड़ से तालाब, नाले और पीसीसी सड़कों का होगा कायाकल्प

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Madhubani-News-1768489189386.jpg

urban development Bihar: नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया फैसला। फाइल फोटो



संवाद सहयोगी, बेनीपट्टी (मधुबनी)। Swachh Survey 2026: बेनीपट्टी नगर पंचायत क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और शहर की सूरत बदलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से तालाबों पर घाट, नालों का निर्माण और पीसीसी सड़कों का विकास कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। यह निर्णय नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में लिया गया।

नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक में कार्यालय कर्मियों और कनीय अभियंताओं के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2026 की तैयारी, लंबित विकास योजनाओं की प्रगति और नई कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। ईओ गौतम आनंद ने स्पष्ट किया कि सभी विकासात्मक योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि स्वास्थ्य से सीधे जुड़ा विषय है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नगरवासियों से अपील की गई कि वे 31 मार्च तक बिना ब्याज के होल्डिंग टैक्स जमा कर दें। इसके बाद बकाया संपत्ति कर पर जुर्माना लगाया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि बुडको के माध्यम से तीन करोड़ की योजनाओं पर शीघ्र काम शुरू होगा, जिसमें विभिन्न वार्डों में तालाबों का सौंदर्यीकरण, नाला निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण सहित अन्य आधारभूत सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा नगर पंचायत के 22 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए पत्राचार किया गया है।

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। विकास की रफ्तार तेज करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में कनीय अभियंता गंगेश कुमार प्रियदर्शी, रोहित कुमार, राकेश तिवारी, जितेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Pages: [1]
View full version: बेनीपट्टी शहर का बदलेगा चेहरा, तीन करोड़ से तालाब, नाले और पीसीसी सड़कों का होगा कायाकल्प

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com