ग्राउंड रिपोर्ट लेने फील्ड में उतरे कांग्रेस के प्रशिक्षु जिलाध्यक्ष, 5-5 की टीम बनाकर पहुंचे कुरुक्षेत्र के 12 गांव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/congress-(14)-1768489588088.jpgग्राउंड रिपोर्ट लेने फील्ड में उतरे कांग्रेस के प्रशिक्षु जिलाध्यक्ष। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत हरियाणा और उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन वीरवार को ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए फील्ड में भेजा गया। पूरा दिन जिलाध्यक्षों ने फील्ड में बिताया और देर शाम पंजाबी धर्मशाला लौटे। इन जिलाध्यक्षों की पांच-पांच की टीम बनाकर कुरुक्षेत्र जिले के 12 गांवों में भेजा गया।
कुरुक्षेत्र जिले के चारों हलकों लाडवा, थानेसर, पिहोवा और शाहाबाद में से तीन-तीन गांवों का चयन किया, जिनमें पांच जिलाध्यक्षों की टीमें गांवों में पहुंची। ये सभी टीमें एकसाथ पंजाबी धर्मशाला से 11:50 बजे निकली। टीमों ने गांव में पहुंचकर वहां महिलाओं, बुजुर्गों से बातचीत की। गांव के विकास के बारे में जाना।
राजनीतिक माहौल के बारे में अलग-अलग ग्रामीणों से बातचीत करके गांव की राजनीति की रियलिटी को चेक किया। टीमों ने पूरा दिन गांव से मिली रिपोर्ट, अपने अनुभव शिविर अध्यक्ष से साझा किए। शिविर अध्यक्ष ने एक ही गांव में गए पांच जिलाध्यक्षों से अलग-अलग पूछकर फिर उनसे एक ही विषय में आए अलग-अलग व्यूज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में चार महिला जिलाध्यक्ष
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में चार महिला जिलाध्यक्ष प्रशिक्षण लेने पहुंची हुई हैं। हरियाणा से एकमात्र सिरसा जिले की जिलाध्यक्ष संतोष बेनीवाल हैं। उनके अलावा तीन महिला जिलाध्यक्ष उत्तराखंड से आई हुई हैं। 22 जनवरी तक चलने वाले शिविर में हरियाणा से 33 और उत्तराखंड से 27 जिलाध्यक्षों ने भाग लेना था। इनमें से हरियाणा के 31 और उत्तराखंड के 26 जिलाध्यक्ष पहुंचे हैं।
उत्तराखंड के एक जिलाध्यक्ष पारिवारिक शादी समारोह के लिए रुके हैं, जबकि हरियाणा के जिलाध्यक्ष में से कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष मेवा सिंह भतीजे के निधन के कारण शामिल नहीं हो पाए हैं और दूसरे जिलाध्यक्ष भी इसी तरह किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए हैं। हालांकि इनके अगले एक-दो दिनों में शामिल होने की उम्मीद है।
Pages:
[1]