भारतीय टीम की कमजोर कड़ी साबित हो रहे नीतीश रेड्डी, अब तक मिले मौकों में बल्ले और गेंद से रहे फेल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Nitish-Kumar-Reddy-(2)-1768489902214.jpgबल्ले और गेंद से फेल रहे नीतीश।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। राजकोट में दूसरे वनडे में मिली हार के बाद वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, कई मौके मिलने के बाद भी नीतीश टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। वह न तो बल्ले से ही और न ही गेंदबाजी से प्रभावित कर पाए हैं।
अब तक उन्हें जितने मौके मिले हैं, उनके आंकड़े देखें तो टीम प्रबंधन उन्हें खिलाता तो जरूर है, लेकिन गेंदबाजी नाम मात्र ही कराता है। अब तक केवल तीन मैचों में उन्होंने 7.1 ओवर गेंदबाजी की है और एक भी विकेट नहीं लिया है। वहीं बल्ले से भी उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है और उन्होंने केवल 47 रन बनाए हैं।
टिककर बैटिंग करनी थी
न्यूजीलैंड के विरुद्ध जब वह बल्लेबाजी करने आए तो करीब 15 ओवर बाकी थे और उनके पास टिककर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने इसका कोई फायदा नहीं उठाया। टीम प्रबंधन अगर उनकी जगह किसी विशुद्ध बल्लेबाज या विशुद्ध गेंदबाज को उतारता तो वह टीम में ज्यादा योगदान दे सकता था। नीतीश के प्रदर्शन को लेकर खुद सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने भी स्वीकार किया कि मौके दिए जाने के बावजूद वह अधिकतर कुछ खास नहीं कर पाए।
20 रन ही बना पाए
डोएशे ने कहा, नीतीश के साथ हम उन्हें तैयार करने और मैच खिलाने के बारे में बात करते रहते हैं और जब आप उन्हें खेलने के लिए मैच देते हैं तो वह अक्सर मैच में कुछ खास नहीं कर पाते हैं। डोएशे ने संकेत दिया कि रेड्डी को दूसरे वनडे में मिले मौके का फायदा उठाना चाहिए था लेकिन वह सिर्फ 20 रन बना पाए और अपने दो ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए।
जो खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है, उसके लिए बल्ले से यह शानदार मौका था जहां आपको विकेट पर 15 ओवर बिताने का मौका मिलता है। आपको टीम में चयन की अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए ऐसे मौकों का फायदा उठाना ही होगा। डोएश ने कहा कि अगर अगर देखें तो भारत रेड्डी की जगह तीसरे स्पिनर को खिलाना पसंद करता, विशेषकर यह देखते हुए कि न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने परिस्थितियों का कितनी अच्छी तरह से फायदा उठाया।
टी-20 विश्व कप दूर, अभी ध्यान केवल वनडे सीरीज पर
डोएशे का कहना है कि अगले महीने होने वाला टी20 विश्व कप अभी \“काफी दूर\“ है और टीम का ध्यान फिलहाल न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज पर है। मैच में हार के कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि रणनीति के लिहाज से मुझे ऐसा कुछ नहीं दिखता जिसे हमें टी20 विश्व कप की तैयारी के मामले में टालना पड़ा हो। हम पूरी तरह से इस सीरीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
हर सीरीज महत्वपूर्ण है। व्यक्तिगत रूप से इन खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है। विश्व कप अब भी काफी दूर है लेकिन यह सीरीज बेहतर प्रदर्शन करने और अच्छी आदतें डालने के बारे में है इसलिए हम दोनों का प्रबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं और टी20 विश्व कप के उत्साह को कुछ और दिन के लिए ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: भारत की हार पर भड़के सुनील गावस्कर, न्यूजीलैंड की जीत पर जताई हैरानी
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: ऑलराउंडरों के \“एक्सपेरिमेंट\“ में झुलसी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में 7 विकेट से रौंदा
Pages:
[1]