चाचा 420, भतीजा भतीजा भी साथ, दरभंगा में रंगे हाथ आभूषण दुकान में चोरी का पर्दाफाश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Darbhanga-Jewellery-Theft-1768490178354.JPGगिरफ्तार चोरों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी। जागरण
संवाद सहयोगी, (कुशेश्वरस्थान) दरभंगा। Darbhanga Jewellery Theftदरभंगा में रिश्तों की मर्यादा उस वक्त तार-तार हो गई, जब आभूषण दुकान में हुई चोरी का चौंकाने वाला सच सामने आया। लालच की इस कहानी में चाचा 420 निकला तो भतीजा भी कदम से कदम मिलाकर उसके साथ चलता दिखा। दुकान में चोरी करते दोनों रंगे हाथ पकड़े गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सोहरबा घाट में मंगलवार की रात सोना-चांदी की दुकान में चोरी करते हुए दो चोरों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने चोरी किए गए चांदी के कीमती जेवरात भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार चोरों की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी भातु मुखिया के पुत्र मदन मुखिया और संतोष मुखिया के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। दोनों चाचा-भतीजा हैं। इस चोरी की घटना में शामिल कमलपुर निवासी अजय मुखिया मौके से फरार हो गया। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि 13 जनवरी की रात करीब 12 बजे बड़गांव निवासी श्रवण कुमार साह की दुकान में पीछे की दीवार तोड़कर तीनों चोर अंदर घुसे। दुकान में रखे चांदी के विभिन्न जेवरात झोले और बोरे में भरने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों को चोरी की भनक लग गई।
ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी और दुकान को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दो चोरों को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
घटना से पहले तीनों ने की थी रेकी
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों चोरों ने चोरी करने से पहले 10 और 11 जनवरी को सोहरबा घाट में रेकी की थी। मदन मुखिया के खिलाफ पहले से बिरौल थाना में एक और पतौर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज हैं। नीतीश के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
Pages:
[1]