cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

बस्ती, गाजियाबाद, रामपुर... फार्मर रजिस्ट्री में सबसे आगे, 31 तक पूरा करना है काम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/PM-Kisan-Samman-Nidhi-Farmer-Registry-Dainik-Jagran-1761399357603-1768492002000.jpg



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के मामले में कुछ जिले तेजी से काम कर रहे हैं। प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल कर बस्ती सबसे आगे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर गाजियाबाद और तीसरे नंबर पर रामपुर में भी इतना ही काम हो चुका है।

फार्मर रजिस्ट्री में आगे चल रहे टाप-10 जिलों में गाजियाबाद, रामपुर, सीतापुर, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, बिजनौर, जौनपुर, पीलीभीत व औरैया भी शामिल हैं। अन्य जिलों को भी गति बढ़ाने के लिए कहा गया है।

प्रदेश में 2,88,70,495 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने का लक्ष्य है। इसके लिए दिसंबर 2024 से अभियान चलाया जा रहा है। अब अगले वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य होने जा रही है। ऐसे में लक्ष्य को पूरा करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है।

अब तक 1,75,30,760 करोड़ किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जो लक्ष्य के 60 प्रतिशत से अधिक है। इसमें बस्ती में 81.49, गाजियाबाद में 80.34, रामपुर में 80.32, सीतापुर में 79.73, फिरोजाबाद में 79.59, प्रतापगढ़ में 75.65, बिजनौर में 74.98, जौनपुर में 72.84, पीलीभीत में 72.04 और औरैया में 71.45 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है।

हालांकि बड़ी संख्या में जिले ऐसे भी हैं, जो काफी पीछे चल रहे हैं। बुधवार को मुख्य सचिव एसपी गोयल ने अभियान की समीक्षा की थी। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के सत्यापन के अभियान के तहत अब तक 2,48,30,499 लाभार्थी सत्यापित किए जा चुके हैं। अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, बागपत, महराजगंज, मीरजापुर, हरदोई, अयोध्या, बलिया, भदोही, सिद्धार्थनगर सहित कई जिलों में जिला स्तरीय वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं।
Pages: [1]
View full version: बस्ती, गाजियाबाद, रामपुर... फार्मर रजिस्ट्री में सबसे आगे, 31 तक पूरा करना है काम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com