MP: चरित्र शंका में पति बना हैवान, स्तनपान करा रही पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, श्वासनली में दूध फंसने से 6 माह के मासूम की भी मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/man-beat-with-stick-21548-1768491288605.jpgमहिला की पीट-पीटकर हत्या (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। खरगोन जिले के बैड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम बकावा में एक दिल दहला देने वाली वारदात हो गई। एक शख्स ने चरित्र संदेह को लेकर अपनी पत्नी की पीट-पीट कर मार डाला। घटना के वक्त महिला अपने 6 माह के शिशु को स्तनपान करा रही थी। श्वास नली में दूध चले जाने से उसकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह बकावा स्थित एक मकान से 30 वर्षीय चंपाबाई मानकर और उसके 6 माह के पुत्र का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस बल और एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण किया । दोनों के शवों के पास महिला का पति सुनील बैठा हुआ मिला। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया।
महिला के शव पर चोटों के कई निशान थे। पूछताछ करने पर सुनील ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर निष्कर्ष निकला कि महिला के चरित्र पर संदेह को लेकर यह घटना हुई है।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात्रि इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और 6 माह के पुत्र को दूध पिला रही चंपा बाई को गुस्से में सुनील ने पीटना आरंभ किया। आरोपी ने उसे धक्का देकर दरवाजे पर पटक दिया, इसके बाद हाथ पैर और डंडे से भी बेरहमी से पीटा। आरोपी पत्नी को बेहोश समझ कर सो गया। घटना के दौरान उसके दो और बच्चे भी डरे-सहमे खड़े रहे।
यह भी पढ़ें- इंदौर में IT इंजीनियर ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, विदेशी कंपनी में करता था वर्क फ्रॉम होम
चंपा बाई बच्चे को दूध पिला रही थी और पिटाई किए जाने के दौरान संभवत: बच्चा एस्पिरेट कर गया और दूध श्वास नली में जाकर चोक हो गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। गुरुवार को अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव स्वजन के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही महिला व उसके दुधमुंहे शिशु की मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पति-पत्नी किसी अन्य स्थान से यहां आकर मजदूरी करते थे।
Pages:
[1]