cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बेतुके और गलत मकान नंबरों पर CEO सख्त, खीरी के DM से रिपोर्ट तलब, सभी जिलों से दुरुस्त करने के निर्देश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/download-1768485498842.jpg



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के बाद जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में बेतुके और गलत मकान नंबर दर्ज होने के मामले को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने लखीमपुर खीरी की धौरहरा विधान सभा क्षेत्र से आई शिकायत का संज्ञान लेते हुए वहां के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और खीरी के जिला निर्वाचन अधिकारी से पूरे मामले का कारण स्पष्ट करने को कहा है।

यहां पर मतदाता सूची में कई मतदाताओं की मकान संख्या के स्थान पर गांव का नाम दर्ज है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों से ऐसी त्रुटियों को समय रहते ठीक करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि अंतिम मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी न रह जाए।

लखीमपुर खीरी की धौरहरा विधान सभा क्षेत्र की मतदाता सूची में अनुभाग संख्या एक पसियनपुरवा में कई मतदाताओं की मकान संख्या में गुडपुरवा लिखा हुआ है। यह मामला उस समय प्रकाश में जब यहां की मतदाता सूची को इंटरनेट मीडिया एक्स पर डालकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को टैग किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारी खीरी व धौरहरा के ईआरओ से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने यह पूछा है कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में ऐसे बेतुके मकान नंबर कैसे आ गए?

नोएडा की मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम!

गौतमबुद्ध नगर की नोएडा विधान सभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कई मृत लोगों के नाम भी शामिल होने की सपा ने शिकायत की है। यहां पर्थला खंजरपुर सेक्टर 122 की मतदाता सूची में कई ऐसे नाम हैं जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं।

परिवार के सदस्यों का कहना है कि बीएलओ को सूचित किया गया था इसके बावजूद मृत लोगों के नाम आ गए। इस मामले की भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी जांच करा रहे हैं। जांच के निष्कर्षों के आधार पर ही इस मामले में जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बेतुके और गलत मकान नंबरों पर CEO सख्त, खीरी के DM से रिपोर्ट तलब, सभी जिलों से दुरुस्त करने के निर्देश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com