BMC Exit Poll Result: एग्जिट पोल में मुंबई नगर निगम चुनाव में BJP के गठबंधन ने मारी बाजी, शिवसेना, कांग्रेस छूटे पीछे
चार एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार, मुंबई के प्रतिष्ठित बृहन्मुंबई निगम के चुनावों (BMC Poll) में BJP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को बड़ी जीत मिलेगी। ऐसा लगता है कि फिर से एक हुए ठाकरे परिवार मराठा और मुस्लिम वोट हासिल कर लेगा। हालांकि, एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, उत्तर और दक्षिण भारतीयों ने BJP के पक्ष में भारी बहुमत से मतदान किया है। लगभग हमेशा की तरह, युवा मतदाताओं और महिलाओं ने भी भाजपा का साथ दिया है। हालांकि, एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होते।एशिया के सबसे पैसे वाले नगर निगम, जिसका बजट एक छोटे राज्य के बराबर है, उसके चुनाव पिछली बार 2017 में हुए थे, जब दशकों से सत्ता में रही संयुक्त शिवसेना ने अपना दबदबा बरकरार रखा था।
ऐसा लगता है है कि आठ साल और शिवसेना में फूट पड़ने से इस प्रतिष्ठित संस्था को लेकर राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।
संबंधित खबरें
VIDEO: भारतीय कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी नाव को किया जब्त! 9 लोगों को पकड़ा, अरब सागर का वीडियो वायरल अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 9:25 PM
11 साल की बेटी को बार-बार बनाता था हवस का शिकार, दोषी बाप को कोर्ट ने सुनाई आजीवन जेल की सजा अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 7:49 PM
ED Vs Jharkhand Police: झारखंड में नया खेला! मारपीट के आरोप की जांच के लिए ED ऑफिस पहुंची रांची पुलिस, हाई वोल्टेज ड्रामा अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 6:38 PM
अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो सत्ता में बनी खाली जगह में बीजेपी ने कदम रख दिया है। वहीं, 20 साल बाद एकजुट हुए ठाकरे बंधु- उद्धव और राज, जो अविभाजित शिवसेना की ताकत और बाल ठाकरे की विरासत को वापस हासिल करना चाहते थे, उस मौके को गंवा बैठे हैं।
BMC Exit Poll Result
Axis My India और जेवीसी (JVC) दोनों एग्जिट पोल्स ने बीजेपी और शिवसेना की बड़ी जीत का अनुमान लगाया है।
जेवीसी के अनुसार, बीजेपी को 138 सीटें मिल सकती हैं। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को मिलकर 59 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 23 सीटें मिल सकती हैं।
Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी और शिवसेना को 131 से 151 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं शिवसेना (UBT) गठबंधन को 58 से 68 सीटें मिलने का अनुमान है।
सकाल (Sakal) पोल के मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना को 119 सीटें मिल सकती हैं, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 75 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को इसमें 20 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने की बात कही गई है।
इसके अलावा, आज महाराष्ट्र के 28 अन्य नगर निकायों में भी चुनाव हुए। ये सभी चुनाव 2017 से लंबित थे।
Pages:
[1]