Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

किडनैपिंग व जबरन वसूली केस में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक चार की हुई गिरफ्तारी; कार बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/police-(85)-1768493736093.jpg

किडनैपिंग व जबरन वसूली केस में तीन और आरोपी गिरफ्तार। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला पुलिस ने अपहरण, मारपीट और जबरन वसूली की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली है।

डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 3 दिसंबर को लुधियाना निवासी एक व्यक्ति ने थाना मनसा देवी में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि उसका साला संदीप, जो मनसा देवी थाना क्षेत्र में रहता है और सेक्टर-9 पंचकूला में नौकरी करता है, 2 दिसंबर से लापता है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने संदीप से एक ऑनलाइन एप के माध्यम से दोस्ती की और फिर स्कॉर्पियो कार में उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उससे सवा लाख रुपये नकद और सोना-चांदी की अंगूठी जबरन छीन ली। पीड़ित के बैंक खातों की जांच में संदिग्ध लेन-देन की पुष्टि भी हुई।

आरोपी संदीप को हरिद्वार ले गए थे, जहां 4 दिसंबर को हरिद्वार पुलिस ने उसे बरामद कर पंचकूला पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना मनसा देवी के प्रभारी निरीक्षक मुनीष कुमार के नेतृत्व में जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सुखविंद्र सिंह हरिद्वार पहुंचे और पीड़ित को पंचकूला लाकर पूछताछ की गई।

मेडिकल परीक्षण के बाद भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 140(3), 351(3), 308(2), 191(3) व 190 के तहत मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई गई।

बैंक खातों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अंकित, अजय, दीपेश उर्फ दीपू, आशीष उर्फ गोलू और अनिल की भूमिका सामने आई। 9 जनवरी को पुलिस ने दबिश देकर रवि निवासी चरखी दादरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

दिनांक 15 जनवरी 2026 को आरोपी अजय, दीपेश उर्फ दीपू और आशीष उर्फ गोलू को प्रोडक्शन वारंट पर पंचकूला लाकर पूछताछ की गई। ये आरोपी पहले से ही चरखी दादरी में दर्ज एक अन्य किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार थे। जांच में आरोपी अनिल की संलिप्तता नहीं पाई गई, जिसके बाद उसे गुरुग्राम पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार मामले में एक आरोपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद नकदी व अन्य छीना गया सामान बरामद किए जाने की संभावना है। मामले की गहन जांच जारी है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: किडनैपिंग व जबरन वसूली केस में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक चार की हुई गिरफ्तारी; कार बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com