पंचतत्व थीम पर आधारित टाउन पार्क, 14.72 करोड़ लागत से होगा कायाकल्प; सीएम सैनी ने गिनाई खूबियां
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/CM-Saini-(3)-1768492543704.jpgसीएम सैनी ने किया ताऊ देवी लाल टाउन पार्क का लोकार्पण
जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी गुरुवार को हिसार दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीएलए क्षेत्र में स्थित ताऊ देवी लाल टाउन पार्क के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ताऊ देवी लाल टाउन पार्क हर आयु वर्ग के फिटनेस प्रेमियों के स्वास्थ्य के प्रति जीता-जागता उदाहरण बनेगा। बच्चों के लिए प्लेइंग कार्नर, युवाओं के लिए जोगिंग-वोकिंग ट्रैक और बुजुर्गों के लिए आउट डोर जिम न केवल स्वास्थ्य को फिट रखेंगे, बल्कि मनोरंजन भी करेंगे।
उन्होंने अपील करते हुए कहा, \“\“मेरी फिटनेस प्रेमियों से अपील है कि यहां टाउन पार्क में आकर अपने नाम से पौधरोपण अवश्य करें।\“\“
पंचतत्व थीम पर आधारित है पा
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाउन पार्क का विकास पंचतत्व थीम पर आधारित है, जो आधुनिक कला और नवाचार का बेहतरीन उदाहरण है। पार्क में सांस्कृतिक व अन्य आयोजनों के लिए ओपन एयर थिएटर का निर्माण किया गया है। साथ ही आयुष, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में औषधीय पौधों का उद्यान भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार प्रतिमा, अदृश्य प्रतिमा, जोगिंग, वोकिंग ट्रैक, म्यूजिकल फाउंटेन और जल निकाय, बच्चों के लिए प्लेइंग कार्नर, वाटर लेक, झील के दृश्य के साथ कांच का डेक, आउटडोर जिम, आगंतुकों के लिए पार्किंग और खाद्य स्टॉल पार्क की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 12 एकड़ क्षेत्रफल वाले पार्क के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण परियोजना पर कुल 14.72 करोड़ खर्च किए गए हैं।
कार्यक्रम में ये नेता रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, महापौर प्रवीण पोपली, जिला परिषद अध्यक्ष सोनू सिहाग, भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, उपायुक्त महेंद्र पाल, जिला नगर आयुक्त नीरज, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा भी मौजूद रहे।
Pages:
[1]