deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Cement Price Hike: 2026 में घर बनवाना होगा महंगा, पहली तिमाही में बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम; क्या है वजह?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Home-1-1768493812198.jpg

Cement Price Hike: 2026 में घर बनवाना होगा महंगा, पहली तिमाही में बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम; क्या है वजह?



एजेंसी, नई दिल्ली| अगर आप 2026 में घर बनवाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके बजट को सीधे प्रभावित कर सकती है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक 2026 की पहली तिमाही में सीमेंट के दाम महंगे (Cement Price Hike) हो सकते हैं, जिससे मकान बनाने की लागत बढ़ने का खतरा है।

एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च (HSBC Global Investment Research) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 की पहली छमाही में सीमेंट की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह मजबूत मांग और सीमेंट कंपनियों के क्षमता विस्तार (कैपेसिटी एक्सपैंशन) में हो रही देरी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहली तिमाही आमतौर पर निर्माण के लिहाज से मजबूत सीजन होता है और इसी मौके पर कंपनियां कीमतें बढ़ा सकती हैं।
तुरंत नहीं मिलेगा फायदा

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमेंट इंडस्ट्री के पास आगे चलकर बड़ी क्षमता जुड़ने वाली है, लेकिन उसका फायदा तुरंत नहीं मिलेगा। वित्त वर्ष 2026-27 में करीब 10 करोड़ टन नई सीमेंट क्षमता जुड़ने की उम्मीद है। हालांकि यह क्षमता मांग से ज्यादा होगी, लेकिन इसका असर 2026 के आखिर में ही दिखने की संभावना है। यानी तब तक दाम ऊंचे बने रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या सीमेंट शेयरों में आने वाली बड़ी तेजी, एक्सपर्ट क्यों जता रहे हैं अनुमान, कहां तक जा सकते हैं भाव?
कहां-कहां बढ़ेगा खर्च

घर बनवाने वालों के लिए इसका सीधा मतलब है कि फाउंडेशन, छत, कॉलम और प्लास्टर जैसे अहम कामों में खर्च बढ़ सकता है। खासकर जो लोग 2026 की शुरुआत में निर्माण शुरू करने की सोच रहे हैं, उन्हें अभी से बजट की दोबारा प्लानिंग करनी पड़ सकती है।
एक्सपर्ट ने क्या दी सलाह?

एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अगर संभव हो तो सीमेंट की अग्रिम खरीद, ठेकेदार से फिक्स रेट एग्रीमेंट, और निर्माण का सही टाइमलाइन तय करना फायदेमंद हो सकता है। आने वाले महीनों में अगर दाम बढ़ते हैं, तो थोड़ी सी तैयारी आपके लाखों रुपये बचा सकती है।
Pages: [1]
View full version: Cement Price Hike: 2026 में घर बनवाना होगा महंगा, पहली तिमाही में बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम; क्या है वजह?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com