deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

सिंगापुर का फर्जी वीजा और एयर टिकट देकर लाखों गटकने वाला बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार, फंसाने के लिए ऐसे बिछाया था जाल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Fatehpur-news-(1)-1768493628497.jpg



जागरण संवाददता, फतेहपुर। सिंगापुर व मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा व एयर टिकट देकर लाखों रुपये हड़पने वाले अंतरर्जनपदीय ठग आदर्श सिंह को साइबर क्राइम पुलिस ने गुरुवार को लखनऊ के नाका हिंडोला से धर दबोचा। ठग का साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। हत्थे चढ़े ठग के पास से पुलिस ने प्रयुक्त लैपटाप, प्रिंटर, कीपैड मोबाइल, वंडर टूर एंड ट्रैवेल्स की तीन मोहर, सीसी कैमरा, एंड्रायड मोबाइल, विजिटिंग कार्ड, विभिन्न कंपनी, फर्म की जीएसटी लाइसेंस का प्रयोग कर फर्जी उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र आदि बरामद किया है।

खागा कोतवाली के अकीलपुर ऐराना मजरे आलमपुर गेरिया गांव में रहने वाले मो. तैसीम ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में स्पष्ट किया था कि 1 अगस्त से अक्टूबर 2025 के मध्य वेबसाइड के गूगल में वंडर टूर एंड ट्रैवेल्स के विज्ञापन को देखा तो उसमें विदेश सिंगापुर में नौकरी दिलाने की बात थी। मोबाइल से संपर्क करने पर कालर ने वीजा व एयर टिकट के नाम पर आनलाइन छह लाख रुपये हड़प लिए।

भेजा फर्जी वीजा और टिकट

वीजा और टिकट भेजा तो फर्जी निकला था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठग का मोबाइल नंबर ट्रेस किया। साइबर क्राइम पुलिस ने लखनऊ के हिंडोला में छापेमारी कर कैफे खोले अंतरर्जनपदीय ठग आदर्श सिंह निवासी चंदीचरन का पुरवा निकट पुरानी एआरटीओ आफिस थाना गौरीगंज जिला अमेठी को धर दबोचा। ठग का साथी विवेक कुमार मिश्रा उर्फ अरुण उपाध्याय उर्फ नीलेश चौहान उर्फ विनोद शुक्ला निवासी उपरोक्त चकमा देकर फरार हो गया।

साइबर क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हत्थे चढ़े अंतरर्जनपदीय ठग आदर्श सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर फतेहपुर लाया गया है, लिखापढ़ी कर जेल भेजा जायेगा। इसका साथी विवेक कुमार मिश्रा फरार हो गया है।इन दोनों के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। ये ठग बेरोजगारों को विदेश सिंगापुर व मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये ऐंठते थे इसके बाद वीजा व एयर टिकट के नाम पर लाखों की ठगी करते थे। इनके मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है।बरामद रजिस्टर की जांच की जा रही है।

दो माह में बदल लेते थे कैफे दफ्तर

हत्थे चढ़े आदर्श सिंह ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष बताया कि इस समय लखनऊ के नाका हिंडोला में किराए की दुकान खोले था। इसके दो माह पूर्व लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में दुकान खोल रखी थी। ठगी के बाद वह एरिया बदल देता था।

साथी विवेक कुमार मिश्रा वर्ष 2025 को लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र से ठगी में जेल जा चुका है। वह गूगल में डर टूर एंड ट्रैवेल्स का विज्ञापन निकालकर बेरोजगारों को ठगने का काम रहा था। अभी तक उसने फतेहपुर के मो. तैसीम से ही ठगी की है।
Pages: [1]
View full version: सिंगापुर का फर्जी वीजा और एयर टिकट देकर लाखों गटकने वाला बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार, फंसाने के लिए ऐसे बिछाया था जाल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com