Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

मथुरा रेलवे स्टेशन से फिर बच्चा चोरी, दिनदहाड़े पांच वर्ष के मासूम को उठा ले गए; चीखती रह गई मां

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Kidnapping-1768493607449.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे एक पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया। घटना के वक्त बच्चे की मां अपनी बेटी को लघुशंका कराने ले गई थी। मां लौटी इससे पहले ही शातिर बच्चे को लेकर शटल ट्रेन से फरार हो गया। पिता ने जीआरपी थाने में की टीम बच्चे को बरामद करने और शातिर की तलाश में जुट गई हैं।

वृंदावन निवासी रेशमा पत्नी एजाज गुरुवार की सुबह आगरा अपने मायके जाने के लिए जंक्शन पहुंची। रेशमा के साथ 12 व पांच वर्षीय दो बेटे और एक तीन वर्षीय बेटी थी। रेशमा टिकट लेने लगी तभी एक युवक ने उसे पैसे देते हुए अपने लिए टिकट लेने के लिए कहा। उसने युवक का टिकट ले लिया। रेशमा जब प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची तो युवक भी उसके पीछे पीछे चलने लगा।

ट्रेन आने में थोड़ा समय था, तो रेशमा छोटी बच्ची को लघुशंका कराने चली गई। वह अपने दोनों बच्चों को वहीं छोड़कर चली गई। इसी बीच युवक ने बड़े बच्चे को मां को बुलाने के लिए भेज दिया। इसी बीच शटल ट्रेन आ गई। युवक पांच वर्षीय छोटे बच्चे को लेकर ट्रेन में सवार हो गया। जब रेशमा बच्ची को लघुशंका कराने के बाद वापस आई तो ट्रेन चल दी।

छोटे बच्चे को वहां न पाकर रेशमा के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बच्चे का नाम लेकर शोर मचाया और इधर उधर दौड़कर अन्य यात्रियों से पूछा। रेशमा की चीख पुकार सुनकर प्लेटफार्म पर ड्यूटी दे रहे आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन काफी दूर जा चुकी थी। दौड़कर ट्रेन तक पहुंचना संभव नहीं था।

इस बीच रेशमा ने फोन कर घटना की जानकारी अपने पति एजाज को दी। इसके बाद रेशमा का पति एजाज और अन्य स्वजन जंक्शन पहुंच गए। एजाज ने अज्ञात युवक के खिलाफ बच्चे का अपहरण करने की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई है।


कब कब हुई घटनाएं

22 अगस्त 2025 की रात एक व्यक्ति मां के पास सो रही एक वर्षीय बच्ची को चोरी कर यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन से फरार हो गया।
15 सितंबर 2024 को आगरा निवासी सुनीता का सात माह का बच्चा स्टेशन परिसर से चोरी हो गया।
2022 में एक मासूम बच्चे का अपहरण किया गया था।2021 में सात माह के बच्चे की चोरी की घटना सामने आई थी।


अहम सुराग हाथ लगे, जल्द कामयाबी की उम्मीद

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक महिला के बच्चे को लेकर ट्रेन में सवार होकर आगरा की ओर भाग गया। बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बच्चे का अपहरण करने वाले की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। घटना के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। शीघ्र ही बच्चे को बरामद कर शातिर को गिरफ्तार किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: मथुरा रेलवे स्टेशन से फिर बच्चा चोरी, दिनदहाड़े पांच वर्ष के मासूम को उठा ले गए; चीखती रह गई मां

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com