Ananda Dairy पर IT विभाग की रेड: गजरौला प्लांट को घेरे में लिया, देर रात तक चलती रही छानबीन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/C-342-1-MBD1032-440809-1768495602873.jpgआनंदा डेयरी के बाहर खड़े लोग
संवाद सहयोगी, गजरौला (अमरोहा)। आयकर विभाग की टीम नगर में स्थित आनंदा डेयरी पर सर्वे के लिए पहुंची। टीम ने डेयरी परिसर में दाखिल होने के बाद गेट बंद कर दिए तथा सभी कर्मियों के मोबाइल व जरुरी दस्तावेज कब्जे में ले लिए। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही हालांकि डेयरी के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी, लेकिन बाद में टीम के साथ आए पुलिस के जवानों ने हटा दिया। देर रात तक टीम जांच में जुटी थी।
नगर में हाईवे किनारे मुहल्ला भानपुर में आनंदा डेयरी का प्लांट है। गुरुवार सुबह लगभग सात बजे आठ गाडियों में सवार आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गेट पर पहुंचे तथा भीतर दाखिल हो गए। गाड़ियां अंदर जाने के बाद अधिकारियों ने गेट बंद करा दिए। पहले तो किसी को बाहर इसकी जानकारी नहीं मिली।
परंतु टीम ने शिफ्ट खत्म होने के बाद लगभग आठ बजे वहां काम करने वाले कर्मियों की तलाशी लेने के बाद बाहर भेजा तो इसकी जानकारी लोगों को हुई। सूचना मिलने पर डेयरी प्लांट के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी। बाहर निकलने वाले कर्मियों ने बताया कि टीम में लगभग 30 से 35 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने प्लांट के लेखा विभाग सहित सभी यूनिटों को अपने कब्जे में लिया।
वहां कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियं के मोबाइल भी जब्त कर एक स्थान पर रखवा दिए गए। इस कार्रवाई के दौरान वहां काम करने वाले कर्मियों को आने-जाने से नहीं रोका। बल्कि उनकी तलाशी लेकर ही आने-जाने दिया गया। इस कार्रवाई से खलबली मची रही। छापेमारी के दौरान कंपनी परिसर में सुरक्षा बलों के जवान भी तैनात रहे।देर रात तक टीम सर्वे करने में जुटी थी तथा स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी।
नगर की की फर्म में आयकर विभाग या अन्य किसी टीम की कार्रवाई के संबंध में जानकारी नहीं है। इस संबंध में थाने पर कोई सूचना नहीं मिली है।
- मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक।
यह भी पढ़ें- अमरोहा में अब घर-दुकान का नाम चढ़वाना हुआ महंगा, नगर पालिका ने लागू की नई नामांतरण नियमावली!
Pages:
[1]