गाजियाबाद के खोड़ा में टैंकर की टक्कर लगने से स्कूटी से गिरा मासूम, पहिए की चपेट में आकर मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Road-Accident-1768495822941.jpgजागरण संवाददाता, खोड़ा। थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी से उछलकर चार साल का मासूम सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। गंभीर हालत में घायल बच्चे को पिता दो अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पानी सप्लाई करने वाली प्राइवेट फर्म का है, जिसे नाबालिग चला रहा था। मृतक के चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पानी के टैंकर लगे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
मूलरूप उत्तराखंड निवासी पवन सिंह ने बताया कि वह वंदना एन्क्लेव हिमगिरि के पास रहते हैं। उनके भाई संदीप सिंह ऋषिकेश हरिद्वार में रहते हैं। वह होटल में काम करते हैं। दो दिन के लिए भाई संदीप परिवार के साथ उनके यहां घूमने के लिए आए। उनके साथ उनका चार वर्षीय बेटा आरव भी आया हुआ था।
बुधवार शाम को संदीप बेटे आरव को उनकी स्कूटी लेकर बाजार के लिए निकले, गली के मोड़ से निकलते ही पानी के टैंकर लगे ट्रैक्टर स्कूटी में टक्कर मार दी। पीछे बैठा भतीजा आरव उछलकर सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आ गया। आरोप है कि बिना ब्रेक लगाए ट्रैक्टर भतीजे के ऊपर से गुजर गया। उनके भाई को चोट नहीं आई।
चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद भाई के साथ भतीजे को लेकर नोएडा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में लेकर गए, जहां से उसे सेक्टर-11 मेट्रो हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि टैंकर-ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। गाड़ी मालिक पुलिस की हिरासत में है। सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया जा रहा है, जो भी ट्रैक्टर चला रहा होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्वजन का आरोप, नाबालिग चलाता है ट्रैक्टर
पवन सिंह ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर को 14 साल का नाबालिग चला रहा था। वह तेजी से गलियों में ट्रैक्टर को चलाता है। इस वजह से हादसा हुआ और उनके भतीजे की जान गई। पुलिस पर भी मदद न करने का आरोप उन्होंने लगाया। पुलिस ने दिन की घटना होने के बाद देर रात तहरीर ली।
दिल्ली घूमने के बहाने खींच लाई मौत
संदीप सिंह के आरव और एक बेटी है। दो दिन पहले उन्होंने खोड़ा में रहने वाले भाई को काल कर दिल्ली घूमने आने की इच्छा जताई। भाई ने उन्हें बुला लिया। परिवार के साथ संदीप खोड़ा आ गए लेकिन अगले ही दिन उनके बेटे की जान हादसे में चली गई।
स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों में घटना को लेकर दुख था। लोगों का कहना था कि दिल्ली घूमने के बहाने मौत बच्चे को यहां खींच लाई। बृहस्पतिवार शाम स्वजन ने आरव का अंतिम संस्कार कर दिया।
Pages:
[1]