deltin55 Publish time Yesterday 21:59

Mahindra XUV400 EV Booking process: शुरू हुई महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की बुकिंग, जानें कीमत, ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक और सेफ्टी फीचर्स की डिटेल


Mahindra XUV400 EV को 2022 में पेश करने के बाद महिंद्रा ने 2023 में 26 जनवरी से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू की दी है। कंपनी ने एक्सयूवी 400 ईवी को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट ईसी (EC) और दूसरा वेरिएंट ईएल (EL) है।


https://www.deltin51.com/url/picture/slot3828.jpg






महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी को 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, के साथ मार्केट में उतारा गया है जो टॉप मॉडल में जाने पर 18.99 लाख रुपये हो जाती है। यह कीमत सिर्फ शुरुआती 5 बुकिंग के लिए है जिसके बाद महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में इजाफा कर सकती है।
https://data.indianexpress.com/election2019/track_1x1.jpg






महिंद्रा ई एक्सयूवी 400 को बुक करने के लिए ग्राहकों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक करने के अलावा अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर भी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी इस कार की डिलीवरी प्रोसेस मार्च 2023 से शुरू करेगी और कंपनी ने 2023 में इस एसयूवी की 20 हजार यूनिट को डिलीवर करने का लक्ष्य तय किया है।






महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी को कंपनी चरणबद्ध तरीके से पैन इंडिया डिलीवर करेगी जिसमें पहले चरण के लिए अलग अलग राज्यों के 34 शहरों को चुना गया है। इन शहरों में दिल्ली, देहरादून, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, नासिक, द्वारका, पुणे, नागपुर, कोयंबटूर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोल्हापुर, मैसूर, ,बेंगलुरु, , पुणे, नागपुर, बेंगलुरू, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कोच्चि, हैदराबाद, वडोदरा, पटना, कालीकट, रायपुर, लुधियाना, जम्मू, गुवाहाटी, लखनऊ,इंदौर,दिल्ली, एनसीआर और देहरादून का नाम प्रमुख है।






Mahindra XUV400 EV बुकिंग प्रोसेस की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और ड्राइविंग रेंज के साथ सेफ्टी फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।






महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी को कंपनी ने दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है जिसमें पहला बैटरी पैक 39.4 kWh है जो इसके ईएल वेरिएंट में मिलेगा। दूसरा बैटरी पैक 34.5 kWh है जो इसके ईसी वेरिएंट में दिया गया है। इन दोनों बैटरी पर कंपनी 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी के अलावा 8 साल की एडिशनल वारंटी या 160,000 किलोमीटर की वारंटी इस बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर दे रही है। इन दोनों बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 3.3 kW और 7.2 kW के चार्जर का विकल्प दिया है।









ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि 34.5 kWh बैटरी पैक वेरिएंट से 375 किलोमीटर और 39.4 kWh बैटरी पैक से 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। महिंद्रा ने इस एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड दिए हैं जिसमें पहला फन मोड, दूसरा फास्ट मोड और तीसरा फीयरलेस मोड है।






Pages: [1]
View full version: Mahindra XUV400 EV Booking process: शुरू हुई महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की बुकिंग, जानें कीमत, ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक और सेफ्टी फीचर्स की डिटेल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com