cy520520 Publish time Yesterday 22:56

Amrit Bharat का रेल यात्रियों में गजब का क्रेज, बुकिंग शुरू होते ही वेटिंगलिस्ट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Amrit-Bharat-Express-Booking-Starts-1768498096527.jpg

हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस।



तापस बनर्जी, जागरण, धनबाद। Amrit Bharat Express: इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा–आनंदविहार अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 22 जनवरी से शुरू होने वाली इस ट्रेन के पहले ही दिन की टिकटें वेटिंगलिस्ट में चली गईं, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को करेंगे। गुरुवार से जैसे ही टिकटों की बुकिंग खुली, कुछ ही समय में सीटें भर गईं और वेटिंग शुरू हो गई। धनबाद से आनंदविहार तक इस ट्रेन का किराया 650 रुपये निर्धारित किया गया है।

केवल स्लीपर और जनरल कोच के साथ संचालित होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया अन्य मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में 50 से 55 रुपये अधिक है। इसके बावजूद यात्रियों में इस नई ट्रेन को लेकर खासा आकर्षण देखा जा रहा है।

हालांकि, समय के लिहाज से यह हावड़ा से दिल्ली के बीच चलने वाली सबसे अधिक समय लेने वाली ट्रेन होगी। जहां अन्य ट्रेनें धनबाद से दिल्ली की दूरी साढ़े 15 घंटे से साढ़े 19 घंटे में तय कर लेती हैं, वहीं अमृत भारत एक्सप्रेस को इस दूरी को पूरा करने में 22 घंटे 45 मिनट लगेंगे।

यह भी पढ़ें- PM Modi 18 को सांतरागाछी से दिखाएंगे हरी झंडी, रात 8:55 पर धनबाद आएगी अमृत भारत; आज से टिकट बुकिंग शुरू

इस ट्रेन में जनरल कोटे को लेकर धनबाद के यात्रियों में निराशा भी है। धनबाद के लिए मात्र 20 जनरल टिकटों का कोटा तय किया गया है, जबकि हावड़ा के लिए 278 जनरल टिकट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में उत्साह बना हुआ है।
वाराणसी का किराया और समय दोनों ज्यादा

अमृत भारत से धनबाद से वाराणसी के लिए 305 रुपये चुकाना होगा। दूसरी ट्रेनों में 270 से 300 रुपये ही है। गंगा-सतलज से 7:30 घंटे, शब्दभेदी 7:05 घंटे तो हावड़ा-लालकुआं 7:00 घंटे में वाराणसी पहुंचती है। अमृत भारत 7:45 घंटे लेगी। लखनऊ के लिए 425 से 440 के बदले 460 रुपये चुकाना होगा।
धनबाद से अन्य ट्रेनों की समय अवधि व किराया

[*]
हावड़ा–कालका नेताजी एक्सप्रेस : 19 घंटे 31 मिनट — ₹600
[*]
कोलकाता–अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस : 15 घंटे 45 मिनट - ₹595
[*]
हावड़ा–बाड़मेर एक्सप्रेस : 16 घंटे 35 मिनट — ₹595
[*]
सियालदह–आनंदविहार बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : 15 घंटे 35 मिनट - ₹595
[*]
हावड़ा–नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस : 18 घंटे 05 मिनट- ₹600



----
Pages: [1]
View full version: Amrit Bharat का रेल यात्रियों में गजब का क्रेज, बुकिंग शुरू होते ही वेटिंगलिस्ट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com