LHC0088 Publish time Yesterday 22:56

रेलवे ट्रैक पर मिली लाश और गले में वो मफलर... पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला पत्नी की बेवफाई का खूनी राज!

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/C-342-1-MBD1032-440749-1768497490228.jpg

आरोप‍ित पत्‍नी और प्रेमी



संवाद सहयोगी, जागरण, मंडी धनौरा (अमरोहा)। गांव अट्टा निवासी टिंकू की मौत ट्रेन की चपेट में आकर नहीं हुई थी। बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के बीच में फेंक दिया था। मृतक के बड़े भाई ने आशंका जताई तथा पुलिस को सारी कहानी बताई तो 12 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का राजफाश कर दिया।

टिंकू की पत्नी ने ही प्रेमी से अपने पति की हत्या कराई थी। सप्ताहभर पहले दोनों को पति ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद से घर में विवाद चल रहा था।पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार सुबह कस्बा में रेलवे ट्रैक के बीच में युवक का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त टिंकू निवासी ग्राम अट्टा के रूप में हुई थी।
गला घोटने से हुई मौत

टिंकू के गले में मफलर पड़ा था तथा केवल चेहरा क्षतिग्रस्त था। मौके पर पहुंचे स्वजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पहले तो मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें गला घोट कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई तो पुलिस चौंक गई।

लिहाजा मृतक के भाई राजकुमार से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को जो कहानी बताई उससे पुलिस को समझने में देर नहीं लगी कि टिंकू की हत्या क्यों व किसने की है। दरअसल चार साल पहले टिंकू की शादी जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर के गांव सुंदरा निवासी संगीता के साथ हुई थी। पेशे से मजदूर टिंकू के परिवार में दो बच्चे भी हैं।
शादी से पहले ही था प्रेम-प्रसंग

उसका प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही मायके के पास के गांव मानपुर निवासी नर सिंह से थे। शादी के बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा। संगीता ने ही पति टिंकू से नर सिंह की दोस्ती कराई थी। लिहाजा वह घर आने लगा। संबंध गहरे हो गए थो नर सिंह ने टिंकू को 60 हजार रुपये उधार भी दे दिए थे। मृतक के भाई राजकुमार ने बताया कि 10 जनवरी को नरसिंह घर आया था।

जहां टिंकू के स्वजन ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद घर में तनाव बढ़ गया था। अब अवैध संबंधों में बाधक बने तथा राजफाश होने के बाद संगीता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 11 जनवरी को उसने नर सिंह को पति की हत्या करने की बात कही।
प्रेम‍िका के दबाव की हत्‍या

पहले तो नर सिंह ने मना किया, लेकिन संगीता के दबाव देने पर वह तैयार हो गया। 13 जनवरी की शाम को नर सिंह ने टिंकू को काल कर मिलने की बात कही। ताकि विवाद को खत्म किया जा सके। रात में लगभग 9 बजे नरसिंह टिंकू को घर से ले गया तथा रेलवे लाइन के किनारे जाकर दोनों ने शराब पी।

जब टिंकू नशे में हो गया तो नर सिंह ने लगभग 12 बजे मफलर से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी थी। तीन घंटे वह शव के पास ही रहा तथा लगभग तीन बजे शव को रेलवे ट्रैक के बीच में डाल कर फरार हो गया था। ताकि टिंकू की मौत को हादसा या आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

गुरुवार को एएसपी अखिलेश भदौरिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घटना का राजफाश करते हुए बताया कि मृतक के भाई राजकुमार की तहरीर पर संगीता व उसके प्रेमी नरसिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना स्वीकार की है। आरोपितों को जेल भेज दिया है।




यह भी पढ़ें- खेत में मिला किसान का शव, माथे पर पंजे के निशान; तेंदुआ या कुछ और? अमरोहा में मचा हड़कंप!
Pages: [1]
View full version: रेलवे ट्रैक पर मिली लाश और गले में वो मफलर... पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला पत्नी की बेवफाई का खूनी राज!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com