कनाडा में अमृतसर के युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन बेचकर पढ़ाई करने गया था; जंगल में मिला शव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/murder-(39)-1768498527434.jpgकनाडा में अमृतसर के युवक की गोली मारकर हत्या। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, गहरी मंडी (अमृतसर)। गांव देविदासपुरा के 22 वर्षीय युवक की कनाडा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सिमरनजीत सिंह संधू को परिवार ने 10 अगस्त 2023 को जमीन बेचकर पढ़ाई करने और अच्छे भविष्य के लिए कनाडा भेजा था।
वीरवार को कनाडा पुलिस ने सिमरनजीत के परिवार को फोन पर सिमरनजीत की मौत की जानकारी दी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया।
परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही सिमरनजीत का फोन आया था कि उसने पीआर के लिए फाइल लगाई है और उसका अमरीका का भी दस साल का वीजा लगा है।
सिमरनजीत की माता रजवंत कौर और पिता सुखदेव सिंह ने रोते हुए बताया कि बेटे सिमरनजीत की गोलियां मारकर हत्या की गई है। बेटे का शव जंगल से मिला। परिवार वालों ने विदेश मंत्रालय और सरकार से मांग की है कि बेटे का शव भारत लाया जाए और बेटे के हत्यारोपितों को सजा दिलवाई जाए।
Pages:
[1]