बंगाल में SIR सुनवाई का नोटिस मिलने से भड़के लोग, बीडीओ कार्यालय में की तोड़फोड़
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/BDO-1768498955991.jpgSIR सुनवाई नोटिस से भड़के लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना इलाके में SIR के तहत सुनवाई नोटिस मिलने से सैकड़ों लोग भड़क गए और उग्र प्रदर्शन करने लगे।
इन लोगों ने काफी देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और बाद में बीडीओ कार्यालय पर धावा बोल दिया। यहां कई कमरों को नुकसान पहुंचाया गया और जरूरी कागजातों को बाहर निकालकर आग के हवाले कर दिया।
SIR सुनवाई नोटिस से भड़के लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन
यह घटना गुरुवार को कहाटा इलाके में हुई। स्थिति से निपटने के लिए काफी संख्या में पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भी बरसाईं। प्रदर्शनकारियों ने भी ईंट-पत्थर फेंके, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
प्रदर्शनकारियों के हमले में बीडीओ कार्यालय के कई कर्मचारी भी चोटिल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पहले 2002 के वोटर लिस्ट के आधार पर दस्तावेज देने को कहा गया था, अब फिर से सुनवाई क्यों की जा रही है।
बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़, कागजात जलाए
कई लोग शिक्षित नहीं हैं, उनके पास स्कूल के प्रमाणपत्र नहीं हैं। वह कहां से दस्तावेज लाएंगे। बुजुर्गों को सुनवाई में शामिल होने में कठिनाई होगी।
पुलिस ने बताया है कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। तोड़फोड़ और हमले को लेकर बीडीओ ने चाकुलिया थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
इसकी कापी डीएम उत्तर दिनाजपुर और एसपी तथा इस्लामपुर के एसडीओ को भी दी गई है। एफआइआर के साथ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया गया है।
Pages:
[1]