cy520520 Publish time Yesterday 22:56

कुख्यात गैंग का हाथ? शालीमार बाग हत्याकांड में पुलिस ने बढ़ाया दायरा, 200 CCTV चेक करने के बाद भी नहीं मिला सुराग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/cctv-police-1768499380826.jpg

शालीमार बाग में रचना यादव हत्याकांड में पुलिस अभी भी खाली हाथ है। एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। पिछले शनिवार को शालीमार बाग इलाके में सिर में गोली मारकर हत्या की गई रचना यादव के मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ है। नतीजतन, पुलिस जांच का दायरा बढ़ रहा है। पुलिस टीमों ने अब तक दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के 12 किलोमीटर के दायरे में 200 से ज़्यादा CCTV कैमरों की जांच की है।

जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा तक छह से सात जगहों पर छापेमारी की है। जांच का दायरा दिल्ली और हरियाणा से आगे दूसरे राज्यों तक भी बढ़ सकता है। पुलिस टीम रचना यादव से जुड़े ज़मीन विवाद, उनके पति के मर्डर केस में उनकी गवाही और कई दूसरे पहलुओं पर भी विचार कर रही है।

जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच से पता चलता है कि इस हत्या के पीछे कोई कुख्यात गैंग हो सकता है। शक है कि किसी ने हत्या करवाने के लिए गैंग के शूटर को हायर किया था। जिस तरह से अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया, फिर रोहिणी इलाके में अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर दूसरे वाहनों से हरियाणा की तरफ भाग गए, उससे लगता है कि ये शौकिया अपराधी नहीं थे।

एक जांच अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर भागने वाला अपराधी कई CCTV कैमरों में कैद हुआ है, और जांच टीम के पास संदिग्ध का साफ CCTV फुटेज है। अधिकारी ने यह भी बताया कि AI इमेज बनाने के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं। पुलिस जांच CCTV फुटेज के आधार पर जारी है। इस बीच, पीड़ित परिवार मांग कर रहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और कड़ी सज़ा दी जाए।
Pages: [1]
View full version: कुख्यात गैंग का हाथ? शालीमार बाग हत्याकांड में पुलिस ने बढ़ाया दायरा, 200 CCTV चेक करने के बाद भी नहीं मिला सुराग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com