अंबाला: पारिवारिक विवाद में खौफनाक कदम, दंपती ने खाया सल्फास; पत्नी की मौत और पति की हालत गंभीर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/dead-body-(8)-1768501592303.jpgदंपती ने खाया सल्फास। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, अंबाला। जैन कालेज रोड श्मशान घाट के सामने किराये के मकान में रहने वाले दंपती ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। इस घटना में रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां से उसकी गंभीर हालत देखते उसे चंडीगढ़ सेक्टर-32 रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही फारेंसिक टीम और दो नंबर चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। राकेश के साढू विदेशी ने बताया कि राकेश और रीना देवी पिछले करीब तीन वर्षों से राशन डिपो संचालक अभिषेक के मकान में किराये पर रह रहे थे।
मूल रूप से महिला बिहार के पूर्णिया की रहने वाली थी और राकेश बिहार के ही बक्सर का रहने वाला बताया जा रहा है। रीना देवी ने दूसरी शादी राकेश से की थी। जबकि राकेश की पहली शादी थी। रीना के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी अमीषा, 16 वर्षीय बेटा दर्शन और 13 वर्षीय बेटा गुलाब चंद। राकेश की अपनी कोई संतान नहीं थी।
घटना की जानकारी के अनुसार, सामने वाले मकान में रहने वाला नीरज, जो तुंदरा बाजार में टेलरिंग का काम करता है, बुधवार रात करीब पौने दस बजे काम से लौटा और खाना बना रहा था। इसी दौरान राकेश उसके पास गया। नीरज ने उसे नमकीन चावल खाने को कहा, जिसे राकेश ने मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले राकेश और रीना देवी के बीच छोटे बेटे को मोबाइल फोन देने को लेकर झगड़ा हुआ था। राकेश ने फोन न देने की बात कही थी, जिस पर रीना ने उसका फोन तोड़ दिया था।
बेटे ने देखा तो बेड पर पड़े थे मां-बाप
गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे राकेश के बेटे दर्शन ने पीछे का गेट बंद देखा। खिड़की खोलकर अंदर झांका तो दोनों बेड पर पड़े थे। पिता की सांसें चल रही थीं, जबकि रीना देवी मृत अवस्था में थीं। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राकेश को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। जबकि रीना देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सल्फास की खरीद व घटनाक्रम को लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है। रीना के पास ही उसकी बहन और जीजा विदेशी और उसके बच्चे भी रहते थे।
Pages:
[1]