बुलंदशहर में दो दिन से लापता मजदूर की हत्या, खाली प्लॉट में मिला शव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/UP-news-(4)-1768504493807.jpgसंवाद सूत्र, जहांगीरपुर (बुलंदशहर) । घर से लापता मजदूर का शव बुधवार रात खाली प्लॉट में मिला। उसके चेहरे पर बाईं तरफ चोट का निशान था। पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर गांव निवासी आरोपित अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा किया है। आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव ममरेजपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई 30 वर्षीय बंटी कुमार मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार रात को वह घर से कहीं चला गया और लौट कर नहीं आया। जिसके बाद स्वजन ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा।
बुधवार रात को घर के पीछे खाली प्लॉट में बंटी का शव मिला। स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में सुनील ने गांव निवासी अजय कुमार के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनके भाई बंटी का विगत मंगलवार को अजय के साथ झगड़ा हो रहा था।
आरोप है कि अजय ने उनके भाई के साथ मारपीट कर हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में डाल दिया। पुलिस ने आरोपित अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। सुनील ने बताया कि बंटी के परिवार में पत्नी बाला, सात वर्षीय पुत्र मयंक, पांच वर्षीय करन और दो माह का बेटा शिवम हैं।
प्रारंभिक जांच में शराब को लेकर विवाद में हत्या करना सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
-
-शोभित कुमार, सीओ खुर्जा
Pages:
[1]