गाजियाबाद में दो लोगों से ठगे 13.97 लाख रुपये, ट्रेडिंग और बच्चे को मॉडलिंग कराने का दिया झांसा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/Cyber-Crime-(1)-1768504628637.jpgजागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने दो लोगों को झांसे में लेकर 13.97 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों में नंदग्राम के संगम विहार निवासी ललित कुमार कौशिक से 6.97 लाख रुपये की ठगी हुई है जबकि मुरादनगर निवासी मोहित अग्रवाल से शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर सात लाख रुपये ठगे गए हैं। दोनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
बच्चे को मॉडलिंग कराने के नाम पर ठगे 6.97 लाख
बच्चों को ऑनलाइन मॉडलिंग का प्रस्ताव देने वालों से सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि आप साइबर ठगी के शिकार बन जाए। संगम विहार निवासी ललित कुमार कौशिक के साथ ऐसे ही एक मामले में 6.97 लाख रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी पत्नी से फेसबुक पर स्पार्कलिंग चाइल्डहुड नामक पेज की तरफ से संपर्क किया गया।
इसके बाद उनके बच्चे के फोटोशूट, मॉडलिंग के लिए टास्क पूरे करने और अन्य खर्चे के नाम पर कई बार में विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर करा ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बातचीत के बाद बच्चे की तस्वीरें मांगी गईं और फिर टेलीग्राम पर मैनेजर कृष्णा नामक आईडी से जोड़ा गया।
इसके बाद उन्हें किड्स क्लब नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। जहां फेसबुक पेजों को लाइक व फालो कर स्क्रीनशॉट भेजने पर शुरुआत में 150 से 300 रुपये तक की रकम खाते में डाली गई। इससे उनका भरोसा बढ़ गया।
फिर एक हजार रुपये का टास्क दिया गया, जिसके बदले 1300 रुपये लौटाने का वादा किया गया और समय पर रकम लौट भी गई। इसी तरह अलग-अलग टास्क के नाम पर आरोपितों ने धनराशि ट्रांसफर कराई। जब उन्होंने अपने सारे रुपए निकालने चाहे तो उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।
फेसबुक पर दोस्ती कर निवेश कराया, सात लाख रुपए ठगे
साइबर अपराधियों ने मुरादनगर की प्रीत विहार कालोनी निवासी मोहित अग्रवाल से फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती ने ठगों के जाल में फंसा दिया। पीड़ित से बीते वर्ष जून में अनन्या अग्रवाल नामक युवती की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। कुछ दिन की बातचीत के बाद युवती ने उन्हें ट्रेडिंग में निवेश के जरिए कमाई के लिए प्रोत्साहित करना शुरू किया।
इसके बाद पीड़ित को निवेश शुरू कराकर कुछ ही दिन में आठ जुलाई तक उनसे विभिन्न बैंक खातों में सात लाख छह हजार रुपए जमा कराए लेकिन जब उन्होंने रुपए निकालने चाहे तो उनसे 30 प्रतिशत टैक्स मांगा गया। परेशान होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं उनकी जानकारी बैंकों से मांगी गई है। शीघ्र आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-
भास्कर वर्मा, एसीपी क्राइम
Pages:
[1]