LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

डॉक्टर आ नहीं रहे, हाजिरी काटी जा रही; SKMCH में कमिश्नर के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/SKMCH-1768509453569.jpg

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मैनेजर साहब यह क्या है, चिकित्सक आ नहीं रहे। हाजिरी काटी जा रही है, कुछ होता भी है या नहीं। गंदगी से अस्पताल का वार्ड भरा है। मरीज बोल रहे हैं दिनभर में एक बार सफाई होती है। बदबू वाले वार्ड में दरवाजा बंद कर लावारिस को रख रहे। इसे कोई देखने वाला है या नहीं? ये सारे सवाल गुरुवार की शाम तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने एसकेएमसीएच के निरीक्षण के दौरान पूछे। उन्होंने हेल्थ मैनेजर के कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई।

कंट्रोल रूम में शिकायत पंजी नहीं होने पर हेल्थ मैनेजर राजीव रंजन को फटकार लगाई। चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय, सुरक्षाकर्मियों की जानकारी ली। उनका उपस्थिति पंजी देखी। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड से डा. प्रियंका, डा. मनीष, डा. सिमरन गायब मिले। उनकी हाजिरी नहीं काटे जाने के कारण हेल्थ मैनेजर से पूछा, हाजिरी में बैक इडिटिंग होती है क्या? नहीं तो अनुपस्थित क्यों नहीं लिखा जा रहा है? इसे कौन देखता है? जैसे ही जानकारी मिली की कैजुअल्टी रजिस्टार के जिम्मे इमरजेंसी है तो आयुक्त नाराज हो गए।

कैजुअल्टी रजिस्टार डा. सुनील कुमार को खोजने लगे। हालांकि वह नहीं पहुंचे। इसके बाद आयुक्त ने नर्सिंग स्टाफ किरण कुमारी को गायब मिलने पर हाजिरी काट दी। उन्होंने अस्पताल मैनेजर को कहा, जब भी कोई अधिकारी आए तो निरीक्षण करते वक्त निरीक्षण स्थल पर उसका जिक्र हो। ताकि पता चल सके कि निरीक्षण के दौरान मिलीं खामियां पर कुछ हुआ या नहीं।

आयुक्त ने जीविका की रसोई का भोजन चखा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार शाह को भी खिलाया। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी, आर्थो और मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण किया गया है। एसकेएमसीएच में सफाई संतोषजनक नहीं है। यहां रिकार्ड मेंटन में भारी अनियमितता मिली है। रजिस्टर अपडेट नहीं है। अक्टूबर से चिकित्सक गायब रह रहे हैं, लेकिन उनकी कोई खोज खबर नहीं ली जा रही है।

कैजुअल्टी रजिस्टार नाम का है, काम नहीं। यहां के अधिकारी कामकाज को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है। आयुक्त ने कहा, ड्यूटी रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, रोस्टर डयूटी, सफाईकर्मियों की कार्यप्रणाली पंजी जब्त किया गया है। उसकी तहकीकात कर संबंधित पदाधिकारी या व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां की सुरक्षा, सफाई की जांच कराई जाएगी।
Pages: [1]
View full version: डॉक्टर आ नहीं रहे, हाजिरी काटी जा रही; SKMCH में कमिश्नर के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com