मकर संक्रांति के साथ लग्न मुहूर्त शुरू! फरवरी से जुलाई तक 30 शुभ तिथियां, नवंबर में फिर शुरूआत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/vivah-muhurat-1768514114393.jpgचार फरवरी से बजेगी शहनाई। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मकर संक्रांति का पर्व के साथ शुभ कार्य शुरू हो गए। लेकिन शादी-विवाह का लग्न दो फरवरी से शुरू हो जाएगा। चार फरवरी से शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी।
4 फरवरी से 14 मार्च तक 30 लग्न मुहूर्त हैं। 11 जुलाई के बाद वैवाहिक लग्न मुहूर्त नहीं है। फिर 19 नवंबर तक तक इंतजार करना होगा। 20 नवंबर से वैवाहिक लग्न आरंभ हो जाएगा, जो 10 दिसंबर 2026 तक रहेगी।
पंडित प्रभात मिश्र, आचार्य पंडित दिलीप मिश्र और पंडित शंकर ओझा ने बताया कि 15 मार्च से मीन राशि में सूर्य प्रवेश कर जाएंगे, उसके बाद खरमास आरंभ हो जाएगा। इस कारण मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। फिर 20 अप्रैल से लग्न प्रारंभ होगा, जो 11 जुलाई तक चलेगा।
किस माह में किस तारीख को शुभ लग्न मुहूर्त
फरवरी: 4, 5, 3, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 24, 25,26
मार्च: 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14
अप्रैल: 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30
मई: 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14
जून: 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30
जुलाई: 2, 6, 7, 8, 11
नवंबर: 20, 24, 25, 26, 27, 30
दिसंबर: 1, 2, 3, 4, 9, 10
Pages:
[1]