मिथिला चेतना संस्कृति समिति का मिलन समारोह 18 को
https://www.jagranimages.com/images/jagran_logo.jpgमिथिला चेतना संस्कृति समिति का मिलन समारोह 18 को
जासं, आसनसोल :मिथिला चेतना संस्कृति समिति द्वारा आगामी 18 जनवरी को बागबंदी स्थित मिथिला भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मिथिला चेतना संस्कृति समिति के सह-सचिव सरोज झा ने कहा कि मिथिला चेतना संस्कृति समिति का वार्षिक मिलन समारोह एवं वनभोज का आयोजन किया गया है, जिसमें मिथिला समाज के विकास के साथ कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी।
Pages:
[1]