गाजियाबाद में SIR के तहत रविवार को चलेगा विशेष अभियान, प्रत्येक पोलिंग बूथ पर रहेंगे बीएलओ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/BLO-1768500264595.jpgजागरण संवाददाता, गाजियाबाद। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का एसआईआर किया जा रहा है। मतदाता सूची का पहला चरण पूरा हाेने के बाद ड्राफ्ट का प्रकाशन किया गया है। इसमें आठ लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।
ड्राफ्ट सूची में यदि किसी व्यक्ति का नाम गलती से कट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी पोलिंग बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वह एसआइआर में बीएलओ का सहयोग करें और रविवार को पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना नाम ड्राफ्ट सूची में चेक करें, यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नही है तो वह फार्म संख्या छह बीएलओ से लेकर उसे भरकर वापस जमा कर सकता है।
बीएलओ द्वारा जांच के बाद मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा जिले के 1.53 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनका डाटा अनमैप श्रेणी में है। इन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, नोटिस प्राप्त होने के बाद मतदाताओं से अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है, इसके लिए केंद्रों का निर्धारित करते हुए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
Pages:
[1]