राजस्थान से 50 लाख चुराकर भागा, बांका से 52.50 लाख रुपए बरामद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/16/article/image/Banka-News-(18)-1768518966785.jpgजयपुर से चोरी हुई 52.50 लाख रुपये नगदी के साथ एक चोर गिरफ्तार। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। राजस्थान के जयपुर में एक सेठ के घर हुई 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में जयपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बेलहर थाना क्षेत्र के देवनडीह गांव से आरोपित मंटू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित देवनडीह गांव निवासी चोर राजेंद्र ठाकुर का पुत्र बताया जा रहा है।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल 52 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसमें से 25 लाख रुपये बेलहर बाजार स्थित उसके घर से और 27 लाख 50 हजार रुपये देवनडीह गांव स्थित पैतृक मकान से मिले हैं। पुलिस ने कहा बरामद दो लाख की राशि गिरफ्तार चोर की हो सकती है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि गिरफ्तार चोर को न्यायालय के आदेश से जयपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जयपुर पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई महज तीन दिनों के भीतर की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यदि छापेमारी में कुछ घंटे की भी देरी होती तो आरोपित चोरी की पूरी रकम को कहीं और ठिकाने लगा सकता था। बरामद राशि ट्रंक में छिपाकर रखी गई थी।
जानकारी के अनुसार आरोपित मंटू ठाकुर करीब 15 वर्ष की उम्र में रोजी-रोटी की तलाश में जयपुर चला गया था। वहां बजाजनगर थाना क्षेत्र निवासी सेठ नितिन फतेहपुरिया के घर वह आठ से दस हजार रुपये मासिक वेतन पर खाना बनाने का काम करता था। धीरे-धीरे वह सेठ का विश्वसनीय नौकर बन गया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने सेठ के घर से 50 लाख रुपये चोरी कर लिए।
गिरफ्तारी के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक मामूली घरेलू नौकर के पास इतनी बड़ी रकम और संपत्ति कैसे आई, इसे लेकर गांव से लेकर बेलहर बाजार तक तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जाता है कि आरोपित ने बेलहर बाजार में 20 से 30 लाख रुपये प्रति कट्ठा की दर से पांच कीमती भूखंड खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इसके अलावा उसने देवनडीह गांव में पक्का मकान भी बनवाया है।
सूत्रों के मुताबिक एक साल पूर्व जयपुर पुलिस के साथ एक महिला भी गांव आई थी, जिसने खुद को आरोपित की दूसरी पत्नी बताया था। मंटू ठाकुर तीन भाइयों में मंझला है। उसका बड़ा भाई गांव में रहकर मजदूरी करता है, जबकि छोटा भाई जयपुर के एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर है।
बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जयपुर के बजाजनगर थाना में 12 जनवरी को सेठ नितिन फतेहपुरिया ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मोबाइल लोकेशन और पते के आधार पर जयपुर पुलिस की टीम, जिसमें कांस्टेबल शंकर सिंह, श्रीनाहर सिंह और श्रीरामवतार सिंह शामिल थे, ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए जयपुर ले जाया जा रहा है।
Pages:
[1]