गाजियाबाद में 2027 के कुंभ मेले को देखते हुए प्लेटफार्म का हुआ चौड़ीकरण, यात्री भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में होगा सुधार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Ghaziabad-News-Update-(74)-1768498869728.jpgगाजियाबाद स्टेशन पर चल रहा प्लेटफार्म चौड़ीकरण का कार्य। सौ. प्रशासन
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ और आगामी 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के देखते हुए प्लेटफार्म का चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म बैठने और खड़े होने के लिए प्रर्याप्त स्थान मिलेगा।
प्लेटफॉर्म संख्या 5/6 और 3/4 को चौड़ा किया गया है। प्लेटफार्म 5/6 के मध्य भाग में लगभग चार मीटर और आखिरी हिस्से में करीब 1.5 मीटर की चौड़ाई बढ़ाई गई है। वहीं, प्लेटफार्म 3/4 के मध्य भाग में लगभग चार मीटर और अंतिम हिस्से में करीब दो मीटर की चौड़ाई बढ़ाई गई है।
अमूमन त्योहार और पीक अवर्स में स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है। पूर्व में प्लेटफार्म क्षेत्रफल छोटा होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले में गाजियाबाद से बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में यात्रा करेंगे।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे द्वारा होल्डिंग एरिया भी बनाया जा सकता है। पूर्व में जगह कम होने पर कुछ यात्रियों को सीढ़ी या फिर फुट ओवर ब्रिज पर बैठना या खड़ा रहना पड़ रहा था। प्लेटफार्म के चौड़ीकरण से यात्रियों की आवाजाही आसान बनेगी और यात्रियों की सुरक्षा में सुधार होगा।
निर्माण कार्य में तेजी लाने का दावा
महाकुंभ के देखते हुए रेलवे की नकनीकी टीम ने निर्माणाधीन स्टेशन का निरीक्षण किया है। जिससे उन कार्यों को पहले कराया जा सके जो जरूरी है। जिससे लोगों को कुंभ मेले में फायदा मिल सके।
Pages:
[1]